बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दलितों को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी, बीजेपी ने फिर 'INDIA' को घेरा, जानें क्या है मामला?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने दलितों का मुद्दा उठा कर एक बार फिर विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को घेरा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने सवाल उठाया कि यह लोग दलितों की बात करते हैं, लेकिन आपके (कांग्रेस) प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ एयरपोर्ट के बाहर क्या किया गया? प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अति पिछड़ा वर्ग की बात करने वाली कांग्रेस, मुकेश सहनी का भी ध्यान नहीं रख पाई।
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
कांग्रेस पर निशाना
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि ये लोग दलितों की बात करते हैं, लेकिन आपके (कांग्रेस) प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ एयरपोर्ट के बाहर क्या किया गया? मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले और लालू यादव के गुरु रहे स्वर्गीय शरद यादव के बेटे के लिए आपके पास कोई जगह नहीं है? कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि वे अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक फॉर्मूला लाएंगे, लेकिन आप अपने नेता मुकेश सहनी का भी ध्यान नहीं रख पाए। इसमें एकता कहां है? ये सब झूठे हैं, और इनकी एकता 14 नवंबर को खत्म हो जाएगी।
कब है चुनाव?
बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरण में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
Created On :   22 Oct 2025 10:28 AM IST