Bihar Chunav 2025: एक ही विधानसभा सीट से पति और पत्नी ने दाखिल किया नामांकन, इस दौरान उनके आवास पर पुलिस ने दी दबिश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। इसके लिए राजनीतिक दल लगातार जनता के बीच में पहुंच रहे हैं। वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो गई है, जो 20 अक्टूबर तय की गई थी। इस दिन एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। एक ही सीट से पति और पत्नी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसकी काफी चर्चा हो रही है।
आरजेडी नेता को पुलिस का डर
राज्य की मोतिहारी विधानसभा सीट से बीते सोमवार को आरजेडी पार्टी के उम्मीदवार देवा गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। उन्हीं के साथ उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने भी नामांकन भरा है। इस नामांकन प्रक्रिया के पहले खास बात यह रही कि देवा गुप्ता को पुलिस गिरफ्तार ने कर ले। इस वजह से वह कार में समाहरणालय पहुंचे। फिर उन्होंने नामांकन दाखिल किया और पीछे के रास्ते से बाइक पर निकल गए।
इतने मामले दर्ज
देवा गुप्ता पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इस वजह से पुलिस उनको अरैस्ट न कर ले। छूपते-छुपाते वे कार्यालय तक पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनकी पत्नी ने भी पर्चा भरा है। माना जा रहा है कि उनकी पत्नी उनके विरोध में पर्चा नहीं भरा है बल्कि विरोधी चाल को देखते हुए देवा गुप्ता ने यह निर्णय लिया है। प्रीति कुमारी ने बताया कि देवा गुप्ता के सहयोग में पर्चा भरा है।
वहीं, दूसरी तरफ नगर थाना ने भी बीते सोमवार को देवा गुप्ता के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान वहां से सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस दबिश के दौरान देवा गुप्ता और उनकी पत्नी नहीं मिली थी। इस मामले में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी है कि सुबोध यादव के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज है। उनकी तलाशी काफी दिनों की जा रही थी। अब जाकर हाथ लगा है।
Created On :   21 Oct 2025 6:59 PM IST