Bihar Chunav 2025: CM नीतीश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार को पहनाई माला, RJD नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी कर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहंचे, जहां पर उन्होंने औराई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला है। जब प्रत्याशी मंच पर पहुंची तो सीएम ने उन्हें माला पहनाने का प्रयास किया।
मुस्कुराते हुए पहनाई माला
इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनको कहा कि हाथ में माला दीजिए। लेकिन नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला पहना दी और बोले हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।
मुख्यमंत्री की बात सुनकर मंच पर उपस्थित सभी लोग मुस्कुराने लगे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने रमा निषाद के समर्थन में जनता से मतदान करने की अपील की। इस मंच पर सीएम के साथ राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता भी मौजूद थे। बता दें कि मीनापुर सीट से अजय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, कांटी सीट से अजीत कुमार को प्रत्याशी घोषिक किया गया है। ये दोनों नेता जेडीयू पार्टी से हैं।
पीएम मोदी का बिहार दौरा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार पहुंच रहे हैं, जहां पर वे चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने वाले हैं। वे इसकी शुरुआत कर्पूरी ठाकुर के गांव से करने वाले हैं। इसके अलावा समस्तीपुर व बेगूसराय में जनसभाएं भी करने वाले हैं। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Created On :   21 Oct 2025 5:47 PM IST