बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अलीनगर विधानसभा सीट को जीतना एनडीए के लिए बड़ी चुनौती, आरजेडी -वीआईपी को मिली पिछले चुनावों में जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट बिहार में अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में आती है। 2008 में परिसीमन आयोग के बाद अलीनगर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई, सामान्य सीट अलीनगर में 2010 यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ। इस सीट पर अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हो चुके है, 2010 और 2015 में आरजेडी और 2020 में वीआईपी ने बाजी मारी।
यहां 12.37% अनुसूचित जाति और 21.2% मुस्लिम समुदाय मतदाता है। अलीनगर में ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम वोटर्स का बोलबाला है। जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते है। अलीनगर की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है, क्षेत्र हर साल बाढ़ और खराब सड़क नेटवर्क जैसी समस्याओं से जूझता है। सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है,अलीनगर में इस बार करीबी मुकाबला के साथ रोमांचक होने की संभावना है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   21 Oct 2025 1:39 PM IST