बिहार विधानसभा चुनाव: बदलती राजनीति और जातिगत समीकरण के चलते बिहार राजनीति का एक अहम सेंटर बनता जा रही हैं आगिआंव सीट

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में आगिआंव विधानसभा क्षेत्र भोजपुर जिले में आता है। इसका संसदीय क्षेत्र आरा लगता है। पहले आगिआंव आरा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था। 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई आगिआंव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, इस विधानसभा सीट पर अब तक चार चुनाव हुए है, इसमें 2024 में हुआ उपचुनाव भी शामिल है।
आगिआंव विधानसभा क्षेत्र में एससी आबादी करीब 18.3 फीसदी, जबकि मुस्लिम मतदाता 6% है। चुनावी सफर की बात की जाए तो 2010 के पहले चुनाव में बीजेपी ,2015 में जेडीयू ,2020 में सीपीआई(एमएल)(एल) ने चुनाव जीता। 2020 में निर्वाचित विधायक मनोज मंजिल हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके चलते उपचुनाव हुआ, उपचुनाव में सीपीआईएमएमएल की जीत हुई।
बीजेपी और जेडीयू फिर एक बार साथ साथ चुनाव लड़ रहे है, लेकिन जेडीयू की साख चुनाव में अहम भूमिका अदा करेंगी। आगिआंव एक पूर्णतः ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है, यहां शहरी वोटर्स की संख्या न के बराबर है। यहां लिंग अनुपात के साथ शिक्षा का स्तर भी प्रभावित है। लैंगिक साक्षरता अंतर 25 के आसपास है। बदलती राजनीति और जातिगत समीकरण संरचना की वजह से आगिआंव बिहार की राजनीति का एक अहम सेंटर बनता जा रहा हैं।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   21 Oct 2025 1:10 PM IST