स्लोवाकिया: प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या के आरोप में कोर्ट ने एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए 21 साल जेल की सजा सुनाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या के आरोप में वहां की एक अदालत ने एक आरोपी को आतंकी हमले का दोषी ठहराते हुए 21 साल जेल की सजा सुनाई है। आपको बता दें इस घटना ने पूरे यूरोप को झकझोर कर दिया था। स्लोवाकिया को पश्चिमी देशों की बजाय रूस के करीब ले जाने के लिए रॉबर्ट फिको की आलोचना की जाती है।
प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको पर 72 वर्षीय जुराज सिंटुला नामक दोषी व्यक्ति ने 15 मई, 2024 को उस समय गोलीबारी की, जब वे हैंडलोवा शहर में एक कार्यक्रम के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे।फायरिंग में फिको को पेट में गोली लगी थी। उन्हें तुरंत शहर बांस्का बिस्त्रिका के एक अस्पताल लाया गया। जहां पांच घंटे की सर्जरी और दो दिन बाद उनका एक और ऑपरेशन किया गया। अबब वे ठीक हैं।
सिंटुला को सुरक्षाकर्मियों ने हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया और हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आतंकी होने से साफ इनकार कर दिया था। जांच में सामने आया कि सिंटूला सरकार की नीतियों से गुस्सा में था। । आरोपी ने लोगों से सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उकसाया। सरकारी वकील ने कहा कि यह हमला किसी आम नागरिक पर नहीं बल्कि देश के पीएम पर था। वकीलों ने आरोपी सिंटुला के लिए उम्रकैद की मांग की, लेकिन कोर्ट ने सिंटुला की उम्र और कोई आपराधिक रिकॉर्ड न होने को देखते हुए उसे 21 साल जेल की सजा सुनाई।
Created On :   22 Oct 2025 8:45 AM IST