Mirzapur Train Accident: ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन ने मारी टक्कर, 6 यात्रियों ने गंवाई जान, यूपी के मिर्जापुर में भयानक हादसा

ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन ने मारी टक्कर, 6 यात्रियों ने गंवाई जान, यूपी के मिर्जापुर में भयानक हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों हादसों की कई खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुधवार की सुबह 9:30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन पर भयानक दुर्घटना हो गई है। यहां कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कई 6 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रे हैं। हादसे के चलते चारों तरफ हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े -भोजपुरी सुपरस्टार्स में वार-पलटवार! निरहुआ के हमले का RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब, BJP पर भी साधा निशाना

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

अब सवाल ये है कि हादसा आखिर हुआ कैसे? जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरे और रेलवे ट्रैक पार करने के लिए गलत दिशा में चलना शुरू कर दिया। इतने में कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और ट्रैक पार कर रहे लोगों को भीषण टक्कर मार दी।

सीएम योगी ने फौरन लिया एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर रहात कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने एक्स पोस्ट में लिखा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

24 घंटे के अंदर-अंदर दूसरा रेल हादसा

छत्तीसगढ़ में भी एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। इस भीषण ट्रेन हादसे में 7 यात्रियों ने अपनी जान गवाईं, जबकि 14 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके पिछले हिस्से में एक पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा टकरा गया था। यह हादसा इतना भयंनाक था कि पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था। यह दुर्घटना बिलासपुर जिले में हुई है। इस मामले की जांच के लिए रेलवे ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।

Created On :   5 Nov 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story