'हरियाणा वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल ने डाला 22 बार वोट', राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर H-Files में फोड़ा 'हाइड्रोजन बम'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने आज (5 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने हरियाणा चुनाव के वक्त हुई धांधलियों के बारे में खुलकर बताया है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई, जिसने अलग-अलग नामों के साथ वोट डाला था।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा है कि मैं सबसे पहले गुरु नानक देव जी को याद करना चाहता हूं, जो भी मेरे साथ लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें हरियाणा चुनाव को लेकर बहुत सी शिकायतें मिली थीं, जिसकी हमने डीटेल में जांच की तो पता चला कि इसमें भारी गड़बड़ियां हुई हैं। मैं देश के युवाओं और जेन जी से ये ही कहना चाहता हूं कि, ये आपके भविष्य का सवाल है। उन्होंने ये भी कहा, हरियाणा के एग्जिट पोल में हमारी जीत दिखाई गई है।
यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जमीन वापस लौटाई गई, दिनेश शर्मा ने योगी सरकार को सराहा
राहुल गांधी ने दिए सबूत
साथ ही राहुल गांधी ने कुछ सबूत भी दिखाए, जिसमें एक ब्राजिलियन मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथों पर 22 बार अलग-अलग नाम से वोट डाला है। इसके अलावा, कई लोगों के नाम पर दूसरे लोगों ने वोट डाला हुआ था। 70 साल के बुजुर्ग शख्स के नाम पर छोटे बच्चे की फोटो लगी हुई थी। राहुल गांधी ने बताया है कि, हर 8 वोटों में से एक वोट नकली था। उन्होंने ये भी दावा किया है कि, जो हरियाणा में हुआ है वो ही बिहार में भी हो सकता है।
यह भी पढ़े -अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन ने 60 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई करने के उद्देश्य से आरएसडब्ल्यूएम के साथ की साझेदारी
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि, 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, जिसमें डुप्लीकेट वोटरों की संख्या 521619 है और गलत पते वाले वोटर्स की गिनती 93174 है। चुनाव आयोग को इसका जवाब देना होगा कि एक ही बूथ पर 223 बार कैसे किसी का नाम दर्ज हो सकता है।
Created On :   5 Nov 2025 4:38 PM IST












