RNTU Educational Visit: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान संचार केन्द्र द्वारा क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र भोपाल में शैक्षणिक भ्रमण आयोजित

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान संचार केन्द्र द्वारा क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र भोपाल में शैक्षणिक भ्रमण आयोजित
आईएसएस से लौट रहे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर विद्यार्थियों ने पूछे कई सवाल

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) के विज्ञान संचार केंद्र द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भोपाल में आयोजित एक इंटरैक्टिव सत्र ‘सवाल आपके - जवाब हमारे’ में भाग लिया।

इस विशेष सत्र का विषय आईएसआरओ-एनएएसए (ISRO-NASA) का संयुक्त मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए था, जिसमें विद्यार्थियों को भारत और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच सहयोग और नवीनतम अंतरिक्ष मिशनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के विद्यार्थीयों के साथ विज्ञान संचार केंद्र की समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह के साथ अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

भ्रमण के दौरान हाल ही में सफलतापूर्वक आईएसएस (ISS) गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी कैसे होगी और कई अन्य सवालों पर भी चर्चा हुई। उनकी उपलब्धि पर विद्यार्थियों ने गर्व और उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आंचलिक विज्ञान केंद्र के प्रकल्प समन्वयक श्री साकेत गौरव ने किया। जिसमें उनका सहयोग उनके साथी श्री स्वपनिल सिंह, एजुकेशन आफिसर, आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल ने दिया।

इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देना और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे जटिल विषयों को रोचक व संवादात्मक तरीके से समझाना था।

Created On :   14 July 2025 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story