भोपाल: संतोष चौबे विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के स्थापना दिवस समारोह को करेंगे संबोधित

संतोष चौबे विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के स्थापना दिवस समारोह को करेंगे संबोधित
  • संतोष चौबे विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के स्थापना दिवस समारोह को करेंगे संबोधित
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ साझा करेंगे मंच
  • महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन, मॉरीशस को भी संबोधित करेंगे संतोष चौबे
  • मॉरीशस के राष्ट्रपति करेंगे महासम्मेलन का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदी और विभिन्न भारतीय भाषाओं के संवर्धन के साथ–साथ भारतीय कला, साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 'विश्व रंग' टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सतत सक्रिय वरिष्ठ कवि–कथाकार, 'विश्व रंग' के निदेशक एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। स्थापना दिवस समारोह 12 फरवरी 2024 को विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस में आयोजित होगा। इस अवसर पर माननीय प्रविंद कुमार जगन्नाथ, मॉरीशस गणतंत्र के प्रधानमंत्री भी मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहेंगे। अपने सात दिवसीय मॉरीशस दौरे के दौरान संतोष चौबे विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को भी मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस और 'विश्व रंग' टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के मध्य वैश्विक स्तर पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार, पठन–पाठन और मानकीकरण के विषय पर भी विचार–विमर्श होगा।

उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर आर्य सभा, मॉरीशस द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती के अवसर पर मॉरीशस में तीन दिवसीय 'अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन' का आयोजन 10 से 12 फरवरी 2024 तक किया जायेगा। "वेदों के महान व्याख्याता : महर्षि दयानंद और आर्य समाज" विषय पर आयोजित इस महासम्मेलन का उद्घाटन महामहिम पृथ्वीराजसिंह रूपन, मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति के करकमलों से होगा। इस अवसर पर "बहुकुण्डीय यज्ञ एवं शैक्षिक सत्र" का उद्घाटन माननीय प्रविंद कुमार जगन्नाथ, मॉरीशस गणतंत्र के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह के अवसर विश्व रंग के निदेशक एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे "बहुकुण्डीय यज्ञ एवं शैक्षिक सत्र को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर संतोष चौबे की अध्यक्षता में "वेद" विषय पर महत्वपूर्ण शैक्षिक सत्र आयोजित होगा। इस सत्र में 'वेदों में राष्ट्रीयता', 'वेदों और उपनिषदों का अनुवाद', 'वैदिक धर्म के प्रचार–प्रसार में नवयुवकों की भूमिका', 'वेदों के प्रचार में आर्य समाज की भूमिका', 'वेदों में विज्ञान' आदि विषयों पर देश–विदेश के विद्वान वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन के तृतीय दिवस डॉ. कैलाश सिंह जगत्पाल, स्वास्थ्य एवं स्वस्थता मंत्री, मॉरीशस के मुख्य आतिथ्य में "महर्षि दयानंद–व्यक्तित्व और कृतित्व" विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संतोष चौबे अपना विशेष उद्बोधन देंगे।

इस महासम्मेलन में 'विभिन्न देशों में हिंदी के प्रचार–प्रसार में आर्य समाज का योगदान' विषय पर डॉ. जवाहर कर्नावट, सलाहकार, प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केन्द्र, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल अपने विचार व्यक्त करेंगे।

इस महासम्मेलन में डॉ. विनीता चौबे, कार्यकारी संपादक, इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' एवं अरविंद चतुर्वेदी, अंतरराष्ट्रीय संयोजक, विश्व रंग भी रचनात्मक भागीदारी करेंगे।

Created On :   7 Feb 2024 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story