- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप पब्लिक स्कूल के छात्रों ने...
स्वच्छ भारत जागरूकता कार्यक्रम: स्कोप पब्लिक स्कूल के छात्रों ने "हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान" में की प्रतिभागिता

भोपाल। किट्टी स्वच्छता ग्रुप के सहयोग से स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) द्वारा एक स्वच्छ भारत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें तिरंगा यात्रा और जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व को बताना था।
जागरूकता सत्र में "किट्टी स्वच्छ समूह" के विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इसमें रुचिका देशपांडे, अल्पना गुप्ता, समता अग्रवाल, अंजीता सबलोग सैफुद्दीन और अख्लक अहमद ने छात्रों को जागरुक किया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव पर व्याख्यान दिया। वक्ताओं ने स्वच्छता बनाए रखने में व्यक्तियों, समुदायों और संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
स्कूल के छात्रों ने सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया, प्रश्न पूछे और विषय पर अपने विचार साझा किये।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रत्येक छात्र के जीवन में स्वच्छता का महत्व है क्योंकि इसी से उनका स्वास्थ्य और जीवन की प्रगति जुड़ी होती है। साथ ही यह कार्यक्रम छात्रों को बेहतर नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
Created On :   9 Aug 2025 6:12 PM IST