Chandrapur News: चंद्रपुर की दो नाबालिग छात्राएं अचानक हुईं गायब

चंद्रपुर की दो नाबालिग छात्राएं अचानक हुईं गायब
दोनों की आयु 15 वर्ष 4 महीने

Chandrapur News बल्लारपुर और राजुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो छात्राओं के अचानक गायब होने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों अलग-अलग स्थान और थाने की होने के बाजवूद दोनों की आयु 15 वर्ष 4 महीने है। दो छात्राओं के गायब होने से खलबली मची है।

बल्लारपुर से 10 किमी दूरी पर स्थित कलमना गांव में एक आॅटाे ड्राइवर अपनी दो पुत्रियों के साथ रहता है। उसकी छोटी पुत्री येनबोड़ी स्थित कर्मवीर विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा है। वह नित की भांति 24 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे आॅटो से येनबोड़ी शाला गई और शाम 4.30 बजे अपनी सहेलियों के साथ आॅटो से लौटी किंतु वह ऑटो से कलमना में नहीं उतरी बल्कि सीधे बल्लारपुर बस स्टैंड पर पहुंची ऐसी जानकारी आॅटो ड्राइवर बाबू ने उसके पिता को दी है।दूसरी घटना में मूलत: राजुरा के रामपुर निवासी एक किशोरी चंद्रपुर के सरदार पटेल कॉलेज में कक्षा 11वीं साइंस की छात्रा है।

वह बीच-बीच में अपनी मां से मिलने राजुरा जाती थी। इसी प्रकार वह मां से मिलने गई थी और 24 दिसंबर को घूमने जाने को कहकर निकली थी किंतु वह घर वापस नहीं लौटी इसलिए उसकी मां ने राजुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। दोनों मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहjण का मामला दर्ज कर नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है।

रामकृष्ण मल्लेशम का 29 तक पीसीआर : कर्ज चुकाने के लिए किसान द्वारा किडनी बेचने के बाद अंग तस्करी का मामला सामने आने पर तस्करी के मुख्य एजेंट रामकृष्ण मल्लेशम काे गुरुवार को पुलिस ने पुन: कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। नागभीड़ तहसील के मिथुंर गांव के किसान रोशन कुडे की कंबोडिया में किडनी बेचने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया और रविवार को तथाकथित डाॅ. कृष्णा उर्फ रामकृष्ण को सोलापुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने उसे 25 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा था। गुरुवार को उसका पीसीआर समाप्त होने पर पुन: कोर्ट में पेश करने पर उसे 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है।


Created On :   26 Dec 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story