- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- इधर वनराज, उधर नागराज : आमडी के खेत...
Chandrapur News: इधर वनराज, उधर नागराज : आमडी के खेत परिसर में नजर आया बाघ, उपजिला अस्पताल में घुस आया कोबरा

- नाला और खेत परिसर में बाघ की हलचल
- किसानों और नागरिकों में डर का माहौल
Chandrapur News बल्लारपुर तहसील के आमडी नाला और खेत परिसर में बाघ की हलचल से किसानों और नागरिकों में डर का माहौल बन गया है। 20 दिसंबर को इलाके में बाघ के संचार की सूचना मिलने पर, बल्लारशाह वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र घोराडे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगातार गश्त के साथ वनविभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है। गश्त कर रही टीम को नाले के पास बाघ के पगमार्क मिले हंै। जिले भर में लगातार हो रही वन्यजीवों के हमले की घटना के बाद बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए वनविभाग भी बाघ दिखाई देने पर तत्काल एक्शन आ रहा है। वनविभाग ने इस परिसर में ड्रोन की मदद से निगरानी शुरू कर दी है ड्रोन में दिखाई दिया है कि बाघ नाले के पास पास बैठा रहता है। कुछ दिनों पूर्व बाघ ने कोठारी के किसान अरुण विरुटकर के दो बैलों पर हमला कर दिया जिसमें बैलों की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना की वजह से ग्रामीण और खेतों में जाने वाले खेतिहर मजदूरों में बाघ की दहशत है।
इस बाघ की हलचलों पर नजर रखने के लिए बल्लारशाह वनपरिक्षेत्र ने विशेष टीम का गठन किया है। सहायक वनसंरक्षक मध्य चांदा वनविभाग चंद्रपुर के आदेशकुमार शेंडगे के मार्गदर्शन में परिसर में गश्त और सर्तकर्ता बढ़ा दी गई है। सूचना फलक, फ्लेक्स बैनर लगाये गये है। लाइव और ट्रैप कैमरे की मदद से रात दिन निगरानी की जा रही है। क्षेत्र सहायक डी.बी. टेकाम, वनरक्षक सुनील नन्नावरे तथा बल्लारशाह और कोठारी वनपरिक्षेत्र के कर्मचारी, पीआरटी दल संयुक्त रूप से गश्त कर रहा है। यह टीम बाघ की हलचल पर बारीकी से नजर रखे हैं।
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने संज्ञान लिया और 23 दिसंबर को अपने पीए संतोष अतकरे को कोठारी के वनपरिक्षेत्र कार्यालय में भेजकर जानकारी ली। इस दौरान वनविभाग और ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी गई। वनविभाग ने जिस परिसर में बाघ की हलचल देखी जा रही है उस ओर न जाने की अपील की है।
Created On :   27 Dec 2025 4:49 PM IST















