छिंदवाड़ा: वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग से परेशान शिक्षक ने दी जान, अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस

वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग से परेशान शिक्षक ने दी जान, अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस
  • वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग से परेशान शिक्षक ने दी जान
  • अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के एक शिक्षक ने मंगलवार को जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पर्स मेें सुसाइड नोट मिला है। जिससे मामला ब्लैकमेलिंग का निकला। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि वॉट्सएप कॉलिंग के जरिए शिक्षक को ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है।

टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि मंगलवार को ५७ वर्षीय शिक्षक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार सुबह मृतक के बेटे ने सुसाइड नोट लाकर दिया है, जो मृतक के पर्स से मिला था। जिसमें शिक्षक ने उल्लेख किया है कि उसे फर्जी वॉट्सएप कॉल के जरिए फंसाकर फर्जी वीडियो बनाया गया है। वॉट्सएप कॉल कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसी प्रताडऩा के चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस जांच में मृतक के मोबाइल पर दो से तीन वॉट्सएप कॉल मिले है, हालांकि मोबाइल में किसी तरह का वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -डीआईजी की फेक आईडी बनाकर पहले दोस्ती, फिर युवती से दुष्कर्म, टीकमगढ़ में हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Created On :   13 Jun 2024 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story