- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- धुले
- /
- जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र की...
Dhule News: जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र की रियायतें लागू, किसानों को बड़ी राहत, मंत्री के प्रयास सफल

- मंत्री जयकुमार रावल के प्रयास सफल हुआ
- भू-राजस्व से पूर्ण छूट मिली
- 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फीस में छूट मिली
Dhule News. इस वर्ष जून से अगस्त के दौरान राज्य में हुई भारी वर्षा और बाढ़ आपदा से धुलिया जिले के धुलिया, शिरपुर, साक्री और शिंदखेड़ा तहसील के नागरिकों और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। कृषि फसलें, खेत और अन्य कृषिजन्य क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए थे। आपदा की इस स्थिति को देखते हुए जिले के अभिभावक मंत्री तथा पणन और प्रोटोकॉल राज्यमंत्री जयकुमार रावल ने राज्य सरकार के वरिष्ठ स्तर पर लगातार संपर्क बनाए रखा और धुलिया जिले को आपदा प्रभावित जिलों की सूची में शामिल करने के लिए प्रयासरत रहे। उनके इन प्रयासों को आखिरकार सफलता मिली है।
राज्य सरकार ने अब धुलिया, साक्री, शिंदखेड़ा और शिरपुर तहसीलों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए इन पर सूखाग्रस्त इलाकों जैसी रियायतें लागू करने का निर्णय लिया है।
लागू राहत उपाय
- भू-राजस्व से पूर्ण छूट।
- सहकारी ऋणों का पुनर्गठन।
- कृषि ऋण की वसूली पर एक वर्ष की रोक।
- त्रैमासिक बिजली बिल में छूट।
- स्कूल परीक्षा शुल्क माफी।
- 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फीस में छूट।
अभिभावक मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि इस निर्णय से जिले के किसानों और आपदा प्रभावित नागरिकों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि धुलिया जिले के पुनर्वास और राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। इस निर्णय का किसानों और आम नागरिकों ने स्वागत करते हुए अभिभावक मंत्री रावल के प्रयासों की सराहना की है।
Created On :   12 Oct 2025 8:50 PM IST