- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- धुले
- /
- कमरा नंबर 102 से एक करोड़ 84 लाख...
Dhule News: कमरा नंबर 102 से एक करोड़ 84 लाख जब्त, शिवसेना शिंदे विधायक के पीए के नाम पर बुक था कमरा, आयकर विभाग करेगा जांच

- आयकर विभाग भी करेगा जांच
- गोटे का आरोप - विधानमंडल आकलन समिति को घूस देने ठेकेदारों से जमा किए गए थे 5 करोड़
Dhule News. पुलिस, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार देर रात की गई कार्रवाई में सरकारी रेस्ट हाउस "गुलमोहर' के कमरा नंबर 102 से एक करोड़, 84 लाख, 84 हजार, 284 रुपए मिले हैं। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और धुलिया शहर के पूर्व विधायक अनिल गोटे ने आरोप लगाते हुए कमरे के बाहर ठीया आंदोलन किया था कि जिले के दौरे पर आई विधानमंडल आकलन समिति को देने के लिए ठेकेदारों से जमा किए गए 5 करोड़ रुपए यहां रखे गए हैं। पांंच घंटे के धरने के बाद कमरा नंबर 102 का ताला कटर से तोड़कर अधिकारी कमरे में दाखिल हुए। तलाशी के दौरान उक्त रकम जब्त कर पंचनामा किया गया। इस संबंध में अब जिला पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक आयकर (जांच विभाग) नाशिक को नकदी से संबंधित मामले की जांच के लिए सूचित कर दिया गया है। नकदी सरकारी कस्टडी (ट्रेजरी) में रखी जा रही है। भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 173(3) के तहत जांच शुरू की गई है।
समिति को बदनाम करने की साजिश : खोतकर
आकलन समिति के अध्यक्ष और मंत्री अर्जुन खोतकर ने कहा है कि यह सुनियोजित तरीके से महाराष्ट्र सरकार और आकलन समिति को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह नाटक राजनीतिक उद्देश्य से रचा गया है। गोटे को इस तरह के निराधार आरोप लगाने की पुरानी आदत है। राजनीतिक शिखर पर पहुंचने के लिए उन्होंने हर बार यही किया है।
तो मुझे गिरफ्तार करो : गोटे
सनसनीखेज "गुलमोहर कैश कांड" को उजागर करने वाले पूर्व विधायक गोटे ने विधायक खोतकर के आरोपों को नकारते हुए चुनौती दी कि सरकार आपकी है, और अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। गोटे ने सवाल किया कि आप उस व्यक्ति पर कितना भरोसा करेंगे, जो हर छह महीने में पार्टियां बदलता है? सरकारी रेस्ट हाउस में मिले 1 करोड़, 84 लाख, 84 हजार, 284 रुपए आखिर किसके हैं? आपका निजी सहायक 15 मई से उस स्थान पर क्यों था?
अनिल गोटे ने कहा एक वोट का एक हजार रुपया यहां के लोगों ने ले लिया है, इसलिए बिके हुए यह लोग सवाल नहीं पूछ सकते। देखें कि जिन लोगों ने आपको वोट के बदले नोट दिया था, वे कैसे अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। हिंदुत्व के नाम पर लोगों को गुमराह कर अपनी जेबें भरने का इनका बढ़िया धंधा चल रहा है और भोली-भाली जनता इनका शिकार हो रही है।
वह किशोर पाटील नहीं..
अर्जुन खोतकर ने कहा किशोर पाटील के नाम पर रूम क्रमांक 102 बुक होने का दावा विरोधी कर रहे हैं, लेकिन यह उसके ना पर था ही नहीं। वह दूसरे रूम में रह रहा था। केवल झूठ फैलाया जा रहा है। जांच कीजिए, स्पष्ट हो जाएगा कि रूम में कौन था? मैं सभी आरोप नकारता हूं।
सारी रात चली कार्रवाई
गोटे के रात में करीब 5 घंटे ठीया आंदोलन करने के बाद शुरू हुई कार्रवाई सुबह चार बजे तक चली। इसके बाद नकदी का पंचनामा किया गया।
15 दिन से जमा किए जा रहे थे पैसे
अनिल गोटे का आरोप है कि समिति को देने के लिए पिछले 15 दिन से विधायक अर्जुन खोतकर का पीए रूम क्रमांक 102 में रुककर पैसे जमा कर रहा था। उन्होंने इस विषय में सबूत भी समक्ष पेश किए। पुलिस उनकी जांच कर रही है।
कार्यालय नहीं होटल में बुलाई गई बैठक
विधानमंडल अंदाज समिति बुधवार से धुलिया व नंदुरबार जिले के दौरे पर है। समिति में किसी भी शासकीय कार्यालय सभागृह में आकलन करने की बजाय शहर से 10 किमी दूर वातानुकूलित होटल में जायजा बैठक ली। पहला दिन तो स्वागत में ही चला गया जिसमें समिति सदस्यों, अधिकारियों के सिवा किसी को प्रवेश नहीं था। बैठक में कुछ विभागाें के कामकाज के बारे में समिति द्वारा नाराजी भी व्यक्त किए जाने की जानकारी है। विधायक अर्जुन खोतकर की अध्यक्षता वाली समिति में कुल 29 सदस्य शामिल हैं।
Created On :   22 May 2025 9:28 PM IST