आग: भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
स्टॉक रूम का सारा सामान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले के भामरागढ़ तहसील मुख्यालय स्थित ग्रामीण अस्पताल के स्टॉक रूम में अचानक आग लग गयी। इस आगजनी में स्टॉक रूम में रखा सारा सामना जलकर खाक हो गया। नगर पंचायत के दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस घटना में अस्पताल के लिए उपलब्ध करायी गयी विभिन्न प्रकार की दवाइयों समेत अन्य सामग्री खाक हो गयी। गनीमत यह रही कि, समय रहते ही इस आग पर काबू पाया गया। स्टॉक रूम से सटकर ही अस्पताल के वार्ड होकर इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल से सटकर ही स्वास्थ्य विभाग ने स्टाॅक रूम बनाया है। इस रूम में मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की दवाईयों के साथ दस्तावेज, बेडशीट, ब्लैंकट्स रखे गये थे। अचानक इस रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गयी। अस्पताल में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को स्टॉक रूम से धुआं निकलते हुए दिखायी दिया। उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय को संपर्क कर दमकल वाहन बुलाया गया। इस बीच वाहन पहुंचने के पूर्व से ही कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे अधिक होने के कारण स्टॉक रूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी तरह की जीवित हानी नहीं होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दी है। जबकि इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Created On :   15 Dec 2023 7:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story