कार्रवाई: पुलिस ने लाखों की शराब पर चलाया बुलडोजर

पुलिस ने लाखों की शराब पर चलाया बुलडोजर
कोरची पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। जिले में शराबबंदी होने क बाद भी अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जाती है। ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के आदेश पर कोरची पुलिस ने शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की। कोरची पुलिस द्वारा शराबबंदी कानून के तहत करीब 49 मामलों में कुल 6 लाख 80 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया गया था। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। बता दंे कि, कोरची थाना क्षेत्र में कोरची पुलिस और राज्य उत्पादक शुल्क विभाग के दल ने विभिन्न कार्रवाइयों में लाखों रुपए की शराब जब्त की थी। इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जब्त की कई शराब पर बुलडोजर चलाकर शराब को नष्ट किया गया।

Created On :   7 Dec 2023 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story