लोकसभा चुनाव: नागरिकों से मताधिकार का उपयोग करने की अपील, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

नागरिकों से मताधिकार का उपयोग करने की अपील, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
  • मताधिकार का उपयोग करने की अपील
  • जिला प्रशासन से कहा - वोट जरूर डालें
  • मानव श्रृंखला के माध्यम से किया गया मतदान के प्रति जनजागरण

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में जागरुक नागरिक के तौर पर बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें। ऐसा आव्हान जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने किया। गोंदिया जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने उपक्रम चलाकर 7 मार्च को जिलेभर में मानव श्रृंखला द्वारा मतदान जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया।

शहर में सुबह 9 बजे जयस्तंभ चौक में स्वीप अर्थात मतदाता जागरुकता व सहभागिता कार्यक्रम अंतर्गत चुनाव संबंधी जनजागृति कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी के हस्ते किया गया। इस समय वे बोल रहे थे। जयस्तंभ चौक गोंदिया में उत्साहपूर्वक वातावरण में शालेय विद्यार्थियों के हस्ते आकाश में गुब्बारे छोड़कर जनजागृति कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरुगानंथम, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, उपजिलाधिकारी (चुनाव) किरण अंबेकर, वन संरक्षक योगेंद्र सिंह, उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील, तहसीलदार समशेर पठान, अपर तहसीलदार विशाल सोनवाने, नप मुख्याधिकारी सुनील बल्लाड़, स्वीप की नोडल अधिकारी शिखा पिपलेवार, शिक्षाधिकारी डा. महेंद्र गजभिये, गुट विकास अधिकारी आनंद पिंगले, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (महिला व बाल कल्याण) संजय गणवीर, डायट के प्राचार्य डा. रमेश राऊत सहित विविध विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी नायर ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण घटक है। चुनाव प्रक्रिया में मतदाता राजा होता है। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में नागरिकों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य किया जाए। चुनाव में पोलिंग बूथ पर 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मानव श्रृंखला में 1 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बनो देश के भाग्य विधाता-जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, युवा हो तुम देश की शान-जागो उठो करों मतदान, लोकतंत्र का यह आधार-वोट न जाए कोई बेकार, जन जन का नारा है-मतदान हमारा अधिकार है, माझे मत माझे अधिकार, मत देना अपना अधिकार-बदले में न ले उपहार आदि संदेश दिए। कार्यक्रम का नियोजन स्वीप की नोडल अधिकारी पिपलेवार, शिक्षाधिकारी डा. महेंद्र गजभिये, स्वीप टीम सदस्य विजय लिल्हारे, सुनैना पानतवने, केदार गोटेफोड़े, सचिन धोपेकर, चंदु दुर्गे, चंद्रशेखर दमाहे, संजय टेंभरे, कोकणे, बावने ने किया।

भंडारा में जिलाधिकारी ने तीनों उपविभागों का लिया जायजा

उधर भंडारा में जिला प्रशासन फिलहाल अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी योगेश कुंभेजर के निर्देशानुसार बुधवार, 6 मार्च को साकोली, तुमसर और गुरूवार, 7 मार्च को भंडारा के उप विभाग में चुनाव कार्य की समीक्षा की गई। चुनाव कार्य में विभिन्न गठित समितियां और उनके कार्यों की समीक्षा करने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी विषय के अनुसार नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाता है। पिछले दो दिन से विभिन्न बैठके लेकर चुनाव में आदर्श आचार संहित, कानून व्यवस्था और चुनाव में मीडिया के दुरुपयोग पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। इस संबंध में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। ऐसे सक्त आदेश जिलाधिकारी ने प्रणाली को दिए है। इस समय विभाग एवं विभिन्न कक्ष के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षण एवं निर्धारित कर्तव्य की जानकारी दी गई। लोक सभा चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण एवं प्रबंधन कक्ष, आचार संहिता कक्ष, कानून एवं व्यवस्था चुनाव वेबसाइट निर्माण, सूचना एवं प्रबंधन कक्ष, निर्वाचन निर्णय अधिकारी कक्ष, मतदान कर्मचारी प्रबंधन

Created On :   8 March 2024 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story