बेमौसम बारिश: किसानों को न्याय दिलाने मुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री से मिले सांसद पटेल

किसानों को न्याय दिलाने मुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री से मिले सांसद पटेल
  • बेमौसम बारिश होने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान
  • मुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री से मिले सांसद पटेल
  • किसानों को न्याय दिलाने पटेल की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, गोंदिया/ भंडारा. बेमौसम बारिश होने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे किसानों को नुकसान भरपाई देने व डीबीटी के माध्यम से बोनस देने की मांग को लेकर शुक्रवार 8 दिसंबर को नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन में सांसद प्रफुल पटेल राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्य मंत्री, अन्न नागरी आपूर्ति मंत्री से भेंट कर चर्चा की है। इस दौरान सांसद पटेल के साथ विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, विधायक राजू कारेमोरे, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, बीडीसी अध्यक्ष सुनील फुंडे आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सांसद पटेल नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन के दौरान मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्य मंत्री देवंेद्र फडणवीस, उपमुख्य मंत्री अजीत पवार, अन्न नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल व महाराष्ट्र शासन से भेट कर निवेदन के माध्यम से चर्चा की है। इस दाैरान सांसद पटेल के साथ अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

पिंडकेपार में धान में फूटे अंकुर

बेमौसम बारिश से धान के करपो में अंकुर फूटने लग गए है। गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार ग्राम के किसान धनलाल बिसेन, खुमेंद्र बिसेन सहित अनेक किसानों के खेतंों में कटी धान के करपो में अंकुर फूट गए हंै। जिस कारण किसानों को लाखाें रुपए का नुकसान पहुंचा है। मांग की गई है कि संबंधित विभाग के अधिकारी अभी तक पंचनामे के लिए नहीं पहुंचे है इसलिए तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई के लिए शासन को अहवाल प्रस्तुत करें।

Created On :   9 Dec 2023 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story