भंडारा: विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सफल करें - बैस

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सफल करें - बैस
  • राज्यपाल के हाथों हरी झंडी दिखाकर वैन को किया गया रवाना
  • बैस ने विकसित भारत को लेकर कहा
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सफल करें

डिजिटल डेस्क, भंडारा. समाज के सर्वसामान्य घटकों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं शुरू की हंै। योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "विकसित भारत संकल्प यात्रा' यह महत्वाकांक्षी उपक्रम शुरू किया। इस यात्रा के उद्देश्य को सफल करंे ऐसा आह्वान राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार 8 दिसंबर को भंडारा जिले के शहापुर स्थित डिफेंस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पालकमंत्री डा. विजयकुमार गावित, सांसद सुनील मेंढे, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, पूर्व राज्यमंत्री परिणय फुके, नागपुर पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे, जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस के हाथों विकसित संकल्प भारत यात्रा की वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात, मार्गदर्शन में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि, अब तक विभिन्न सरकारों द्वारा अनेक विकास योजनाएं लागू की गई हैं। लेकिन योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच पाता है या नहीं, यह सुनिश्चित करने का यह पहला मौका है। विकासशील भारत योजना से 17 योजनाओं का समाज के सभी घटकों तक लाभ पहुचाने प्रचार प्रसार किया जाएगा।

यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत; प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन; प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो फर्टिलाइजर आदि योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचानी है। इसके लिए नागरिकों का सहभाग जरूरी है, ऐसा उन्होंने कहा। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। पालकमंत्री डा. विजयकुमार गावित ने कहा कि, विकसित भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रचार-प्रसार के साथ पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना है। यह यात्रा जिले के 111 गांवों तक पहुंची है और इसमें 7 हजार से अधिक नागरिक शामिल हुए हंै। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा जिले के 22 लाभार्थियों को लाभ वितरित किये गये। तुमसर के पवन कटनकर और लखानी उम्मेद महिला बचत समूह की उषा कावले ने अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले पुलिस विभाग द्वारा राज्यपाल को मानवंदना दी गई।

राज्यपाल ने इस समय विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाॅलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने कोरंभी (देवी) स्थित पिंगलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन किये।

Created On :   9 Dec 2023 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story