- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- ईश्वर चिट्ठी से हुआ 58 प्रकल्प...
Bhandara News: ईश्वर चिट्ठी से हुआ 58 प्रकल्प प्रभावितों के आवासों का फैसला

- 15 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद पिंडकेपार के पुनर्वसितों को मिले प्लाॅट
- प्रकल्पग्रस्तों को उनके अधिकार के भूखंड सौंपे
Bhandara News भंडारा तहसील के गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त गांव पिंडकेपार के पुनर्वसित 58 नागरिकों को 15 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के पश्चात प्लाॅट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी के आदेशों के अनुसार 1 जुलाई को तहसीलदार मंडल अधिकारी एवं पटवारी ने ईश्वर चिठ्ठी के माध्यम से प्रकल्पग्रस्तों को उनके अधिकार के भूखंड सौंपे।
गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त जिले के पूर्णत: प्रभावित 34 गांवों में से पिंडकेपार टोली एवं पिंडकेपार के कुछ प्रकल्पबाधितों का पुनवर्सन का प्रश्न लंबित था। जिसे लेकर बार-बार सांसद प्रफुल्ल पटेल से मिलकर जिला परिषद सदस्य यशवंत सोनकुसरे प्रयासरत थे। पुराने गांव के 19 एवं पिंडकेपार टोली के 39 नागरिकों को प्लॉट वितरण को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यह प्रतीक्षा करीब 15 वर्ष चली। जिसके पश्चात वर्ष 2009 में विशेष रूप से पिंडकेपार टोली के पुनर्वसन के लिए सरकार ने निर्णय लिया।
पुराने पिंडकेपार का पुनर्वसन वर्ष 2014-15 को पूरा हुआ। किंतु सालों से पिंडकेपार टोली की समस्या ज्यों की त्यों थी। ऐसे में जिला परिषद सदस्य यशवंत सोनकुसरे ने प्रयास जारी रखे थे। जिसके फलस्वरूप आखिरकार 1 जुलाई को पिंडकेपार टोली एवं गांव के कुछ बचे प्रकल्प बाधित परिवारों को 58 प्लॉट का वितरण कर न्याय दिया गया।
प्लॉट वितरण के समय जिला परिषद सदस्य यशवंत सोनकुसरे, सरपंच रुपेश आतीलकर, मंडल अधिकारी महेश वैद्य, पटवारी ठाकरे, पुलिस पटेल सुधाकर साठवणे, गोसीखुर्द अभियंता ईशांत मेश्राम, पिंडकेपार गांव सभी ग्रामपंचायत सदस्य, प्रकल्प बाधित ग्रामस्थ और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   3 July 2025 3:55 PM IST