- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 29 करोड़ खर्च कर गोसीखुर्द बांध से...
Bhandara News: 29 करोड़ खर्च कर गोसीखुर्द बांध से पाइप लाइन बिछाई, शहर में फूटी, बेकार बहा पानी

- योजना का परीक्षण 3 माह से किया जा रहा था
- अब फिर से पुरानी पाइप लाइन से ही की जाएगी जलापूर्ति
Bhandara News स्थानीय नगर परिषद के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए लगभग 28 करोड़ 92 लाख रुपए खर्च कर गोसीखुर्द बांध से पाइप लाइन बिछाई गई है, जो 30 जून को हुई भारी बारिश के चलते फूट गई है। शहर के मनोसुमन पब्लिक स्कूल के पास पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई है। ऐसे में अब पुरानी पाइप लाइन से ही पवनी वासियों को जलापूर्ति की जाएगी, ऐसी जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है।
पवनी शहर को 24 घंटे जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए वैनगंगा नदी पर गोसीखुर्द बांध से 28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति करने की योजना बनायी गई है। इस योजना का परीक्षण पिछले 3 माह से प्रायोगिक तत्वों पर किया जा रहा था। इस नई पाइप के शुरू होने से कुछ हद तक नागरिकों को इसका आंशिक लाभ मिल रहा था। उस समय पुरानी पाइप लाइन से मिलने वाला पानी बंद कर दिया गया था। इस बीच नागरिक संघर्ष समिति ने तत्कालीन मुख्याधिकारी डॉ. विवेक मेश्राम से मुलाकात कर पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति करने के लिए नई पाइप लाइन को अपडेट करने का सुझाव दिया था।
ऐसे में नई पाइप लाइन के परीक्षण के दौरान पुरानी लाइन को रोक दिया गया था और नई पाइप-लाइन से जलापूर्ति की जा रही थी, ऐसे में मंगलवार 30 जून को मनोसुमन पब्लिक स्कूल के पास पाइप फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। नतीजतन, पवनी के नागरिकों को पीने के पानी से वंचित होना पड़ा। इस पर उपायायोजना के तौर पर पुरानी पाइप-लाइन से पवनी वासियों को जलापूर्ति की जाएगी।
नागरिकों को शुद्ध जलापूर्ति प्राथमिकता : बारिश के दिनों में नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना अनिवार्य है। जिससे पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति करने को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके पश्चात नई पाइप लाइन कैसे फूटी इसके कारणों का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी। - नीलेश इंगोले, मुख्याधिकारी नगर परिषद पवनी
Created On :   2 July 2025 2:49 PM IST