- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गोसीखुर्द बांध के और पांच गेट खुले...
Bhandara News: गोसीखुर्द बांध के और पांच गेट खुले , भंडारा जिले में यलो अलर्ट

- 13 गेट से छोड़ा जा रहा पानी
- अगले दो दिन ऑरेंज
Bhandara News नागपुर के मौसम विभाग ने शनिवार, 5 जुलाई को भंडारा जिले में यलो अलर्ट एवं अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे जिले के विभिन्न स्थानों पर हल्की एवं मध्यम बारिश की संभावना जतायी है। अगले दो दिन 6 व 7 जुलाई को तेज हवा व गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताते हुए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
जिले में िवगत सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए शुक्रवार, 4 जुलाई को सुबह से गोसीखुर्द बांध के 5 गेट से 730.45 क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पूर्व गुरुवार को शाम 5.30 बजे गोसीखुर्द बांध के 13 गेट खोले गए थे। फिलहाल वैनगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे 242.36 मीटर पर बह रहा है।
उल्लेखनीय है कि, विगत सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इस बीच विभाग ने जिले में शनिवार को यलो अलर्ट एवं अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे नदी नालों के तट पर रहने वाले गांवों के नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
-
Created On :   5 July 2025 3:35 PM IST