- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बांस नहीं मिलने से बुरड समाज के...
Bhandara News: बांस नहीं मिलने से बुरड समाज के कारीगरों पर भुखमरी की नौबत

- वन विभाग समय पर नहीं दे रहा बांस
- सामग्री बनाकर नहीं बेच पा रहे
- अनशन की चेतावनी दी
Bhandara News तहसील के अड्याल क्षेत्र में बांस व्यवसाय पर निर्भर बुरड समाज के परिवारों पर अपना व्यवसाय करने के लिए अनशन करने की नौबत आयी है। चुनिंदा परिवार वन विभाग से प्राप्त होने वाले बांस पर कलाकृति कर विविध सामग्री तैयार करते हैं। लेकिन बांस उपलब्ध नहीं होने से आदिवासी परिवार पर संकट आ गया है। अड्याल वन परिक्षेत्र कार्यालय से नागरिकों ने बांस उपलब्ध कराने की मांग करते हुए अनशन की चेतावनी दी है।
बुरड समाज के परिवार वन विभाग से मिलने वाले बांस के माध्यम से सूफ, पड्डा, टोकरी आदि सामग्री बनाते हैं। इस सामग्री को बाजार में बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हंै। प्लास्टिक की सामग्री के अति उपयोग के बीच परिवार अपना व्यवसाय शुरू रखने संघर्ष कर रहे हैं।
जीवन उपयोगी सामग्री के साथ साथ परिवार विविध कलाकृति की सामग्री भी तैयार करते हैं। इन सामग्री की बाजार में मांग बेहद कम है। परिवारों को वन विभाग से बांस समय पर नहीं मिलता। बांस उपलब्ध कराने की मांग की है। मांग पूर्ण नहीं हुई तो अनशन करने की चेतावनी मधुबाला कोडापे, संगीता पेंदाम, तारा पेंदाम, कल्पना कोडापे, वर्षा कोडापे, नर्मदा वेलके, शकीला तलोसे, मीरा कुर्सेंगे, भारती कोडापे ने दी है।
Created On :   5 July 2025 3:43 PM IST