- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने...
Bhandara News: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- दो दिन पहले उजागर हुई वारदात
- पुलिस स्टेशन से केवल 50 मीटर की दूरी पर
Bhandara News एटीएम मशीन में तकनीकी छेड़छाड़ कर एक आरोपी ने 40 हजार रुपए चुराने का मामला 30 जून को उजागर हुआ था। इस मामले में बैंक के मुख्य प्रबंधक विशाल श्रीराम भोंगाडे (40) ने भंडारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच तेज करते हुए आरोपी हरियाणा राज्य के मेवात जिले के लोहगांव निवासी आरोपी मो. अरशाद अब्दुल रहीम (29) को 1 जुलाई को हिरासत में लिया।
आरोपी के पास से पुलिस ने बचे हुए 20 हजार 127 रुपए की राशि जब्त की गई। शहर के गांधी चौक परिसर में पुलिस स्टेशन से केवल 50 मीटर की दूरी पर दि. अर्बन को. ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा है। जहां पर बैंक का एटीएम है। एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर अज्ञात आरोपी ने 40 हजार रुपए की रकम निकाली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुई। जिससे अधार पर 30 जून को सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध गतिविधियों के चलते भंडारा पुलिस थाने में बैंक के मुख्य प्रबंधक विद्यानगर निवासी विशाल श्रीराम भोंगाडे (50) ने शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 1 जुलाई को रात के समय गिरफ्तार किया। धारा 318 (4), 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह कार्रवाई भंडारा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी, के मार्गदर्शन में डीबी दल के पुलिस उप निरीक्षक फरताडे, पुलिस हवलदार, पुलिस हवलदार नितनवरे, पुलिस हवलदार मोहरकर, पुलिस हवलदार मेश्राम, राठोड, अंबादे, घुगे द्वारा की गई।
Created On :   3 July 2025 4:07 PM IST