Bhandara News: भंडारा जिले में झमाझम बारिश से कृषि कार्यों में आयी तेजी

भंडारा जिले में झमाझम बारिश से कृषि कार्यों में आयी तेजी
  • मौसम विभाग ने जारी किया छह दिन का यलो अलर्ट
  • किसानों को समय पर काम पूर्ण करने का मौका मिला

Bhandara News जिले में पिछले तीन दिनों से मेघ मेहरबान है। सभी सात तहसीलों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश से कृषि कामों में गति आने लगी है। वहीं अगले छह दिन जिले में यलो अलर्ट जारी रहेगा। तेज हवाओं के साथ जिले में मध्य से तेज बारिश होगी। इससे किसानों को समय पर काम पूर्ण करने का मौका मिला है। इस समय कृषि कार्यों के हिसाब से जिले में योग्य समय पर मानसून दाखिल हुआ है।

जून माह की शुरुआत के साथ ही किसान जिले में कृषि कार्य आरंभ कर देते है। इस वर्ष संपूर्ण ग्रीष्मकाल के दौरान बार-बार बेमौसम बारिश हुई। जब 15 जून के बाद जिले में मानसून पहुंचा तो किसानों को कृषि विभाग ने खरीफ मौसम के कार्य आरंभ करने का आह्वान किया। जिसके बाद किसानों ने धान की नर्सरी लगाने, बीज खरीदी करने के कार्य किए। जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है ऐसे किसानों ने धान की नर्सरी लगाई। जबकि अन्य किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे।

अब पिछले तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बारिश हुई। अभी और अगले छह दिन बेमौसम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली की कड़कड़ाहट और तेज हवाएं चलेंगी। वहीं अधिक बारिश हुई तो किसानों का संकट गहरा सकता है। जिससे किसानों में चिंता बनीं हुई है।

जिले में 50. 6 मि.मी. वर्षा : जिले में पिछले 24 घंटे में सभी सात तहसीलों में बारिश हुई। पवनी तहसील में 19.7 मि. मी., पवनी में 18.1 मि.मी., तुमसर में 11.8 मि. मी., मोहाड़ी तहसील में 9.6 मि. मी., साकोली तहसील में 12.3 मि. मी, लाखनी तहसील में 13.7 मि. मी., लाखांदुर तहसील में 24.9 मि.मी., बारिश हुई। इस तरह से जिले में कुल 50.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।


Created On :   1 July 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story