21 जून को योग दिवस पर एक साथ सवा लाख लोग करेंगे योगाभ्यास

21 जून को योग दिवस पर एक साथ सवा लाख लोग करेंगे योगाभ्यास
कलेक्टर ने कहा- लोक सेवक अपनी स्वेच्छा से योगाभ्यास करें

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को शहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इस आयोजन में उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। वहीं इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कोशिश की जा रही है कि सवा लाख लोग एक साथ, एक ही समय पर योगाभ्यास करें। हालांकि यह रिकाॅर्ड रहेगा लेकिन इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड की टीम को करीब 6 माह पहले सूचित किया जाना था जो कि संभव ही नहीं था, क्योंकि कार्यक्रम हाल ही में तय हुआ है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का कहना है िक 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महामहिम उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अनेक केन्द्रीय मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री के साथ मप्र शासन के अन्य मंत्री एवं गणमान्य अतिथियों का आगमन होना है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ जारी हैं। आपने कहा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिले के लोक सेवक अपनी स्वेच्छा से पहुँचें और पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में प्रात: 6.30 बजे से 8 बजे तक योग प्रशिक्षकों द्वारा 45 मिनट के निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार योग क्रियाओं का अभ्यास करना सुनिश्चित करें।

हर वार्ड में 2 हजार लोगों का योगाभ्यास

कलेक्टर श्री सुमन ने योग दिवस को सफल बनाने के लिये सभी जिला अधिकारियों को नगर निगम के 79 वार्डों में योगाभ्यास कराने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में लगभग 2 हजार लोगों को योगाभ्यास करायें, इसमें स्थानीय निवासी व वेलफेयर संगठनों से सहयोग लें। हर वार्ड में बैठक व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास करायें और बेहतर योगाभ्यासी का चयन करें। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कहा गया कि गैरिसन में लगभग 15 हजार योगाभ्यासी रहेंगे। इसके साथ रानीताल, आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड, नगर निगम के 50 उद्यानों में, मदन महल व भेड़ाघाट में भी योग का कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल में चार-पाँच दिन योग की ट्रेनिंग भी चलेगी।

Created On :   15 Jun 2023 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story