जबलपुर: आरडीएसएस प्रोजेक्ट के कामों की धीमी गति पर जताई नाराजगी, कमियों को दूर करने दिए निर्देश

आरडीएसएस प्रोजेक्ट के कामों की धीमी गति पर जताई नाराजगी, कमियों को दूर करने दिए निर्देश
जबलपुर ग्रामीण संचालन एवं संधारण वृत्त के अधिकारियों एवं एजेंसियों की मीटिंग

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर ग्रामीण संचालन एवं संधारण वृत्त में आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कामों की गति धीमी होेने पर अधीक्षण यंत्री नीरज कुचया ने एजेंसियाें एवं अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को आयोजित मीटिंग में उन्होंने कहा कि आरडीएसएस प्रोजेक्ट के कामों की कमियों को जितने जल्द हो सके, दूर किया जाए। बैठक के दौरान कहा गया कि निर्माण कार्यों की गति को बढ़ाने के लिए एजेंसियाँ अपने कर्मियों की संख्या को बढ़ाएँ। एक साथ कई जगहों पर काम शुरू किए जाएँ, ताकि सभी कामों को समय पर पूरा किया जा सके। उल्लेखनीय है कि आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत जिले में पाँच सब स्टेशन निगरी, मुर्रई, रानीताल, देवरी, पीपल बनाए जाने हैं। इसके साथ ही 20 सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक लगाए जाएँगे। इंटरकनेक्टिंग के लिए 33 केवी की नई लाइन डाली जानी है। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री विवेक जसेले, कार्यपालन यंत्री एसटीसी अमित कुमार सहित अन्य अभियंता यूनिवर्सल, श्रीम इलेक्ट्रिकल्स, अग्रवाल पॉवर एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल थे।

कैपेसिटर बैंक से बढ़ेगी वोल्टेज की गुणवत्ता

प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक लगाए जाने हैं। इसके लगाए जाने के बाद रबी की फसलों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार आएगा। बताया जाता है कि अभी तक 10 जगहों पर कैपेसिटर बैंक लगाए जा चुके हैं।

Created On :   14 Sep 2023 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story