पूजा-पाठ के नाम पर जेवर हड़पे और बैंक में रख दिए गिरवी

पूजा-पाठ के नाम पर जेवर हड़पे और बैंक में रख दिए गिरवी
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से पूजा-पाठ के नाम पर धोखाधड़ी कर जेवर हड़पने के बाद आरोपी ने पूरे जेवर बैंक में गिरवी रख दिए थे। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद बैंक में गिरवी रखे जेवर बरामद किए, वहीं बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि देवद्वार सालीवाड़ा निवासी महिला पूनम रैकवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि 1 नवम्बर 2023 को उसके घर में एक व्यक्ति आया था। उसने घर में हमेशा समस्या रहने और पति की बीमारी के िलए किसी साए के होने की बात कही। इतना ही नहीं परेशानी को दूर करने सभी जेवरों को एक पोटली में बाँधकर उनकी पूजा करने की जरूरत भी बताई गई। इसके बाद घर पर पूजा आयोजित कर उक्त पोटली को बाँधकर 21 दिन बाद मायके जाकर खोलने के लिए कहा गया। महिला ने 15 जनवरी को अपने मायके जाकर जब पोटली खोली तो देखा कि जेवर गायब थे। इस मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे, सीएसपी सुनील नेमा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से हड़पे हुए जेवर बरामद किए जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।

Created On :   17 Jan 2024 5:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story