जबलपुर: कार की टक्कर के बाद पूरी रात सड़क पर पड़े रहे घायल

कार की टक्कर के बाद पूरी रात सड़क पर पड़े रहे घायल
  • कुंडम थाना क्षेत्र में महगवाँ तालाब के पास बीती रात हुआ हादसा
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी
  • सभी को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पहुँचाया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र में महगवां तालाब के पास मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल तीनों युवक पूरी रात सड़क पर पड़े रहे।

सुबह उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ दो घायलों की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कुंडम थाने से मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट की सूचना पर रविवार की सुबह पहुँची पुलिस को महगवां तालाब के पास तीन युवक घायलावस्था में पड़े हुए मिले। सभी को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पहुँचाया गया।

अस्पताल में घायल महेंद्र सिंह उर्रेती उम्र 30 वर्ष निवासी शहपुरा डिंडौरी ने बताया कि बीती रात 11 बजे वह अपनी पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजी 2258 से दोस्त कृष्णा साहू व दीपक मसराम के साथ कुंडम में रहने वाले भरत परस्ते के पास जा रहे थे।

रात साढ़े 12 बजे के करीब महगवां तालाब के पास लघुशंका करने के लिए बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े थे तभी शहपुरा तरफ से आई कार क्रमांक एमपी 20 बीए 5862 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से वह और उसके साथी कृष्णा व दीपक घायल हो गये। हादसे के बाद कृष्णा और दीपक बेहोश हो गये। तीनों घायल रात भर वहीं पड़े रहे। सुबह राहगीरों ने उन्हें घायल देख डायल 100 को सूचना देकर इलाज के लिए कुंडम अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डाॅक्टरों ने दीपक मसराम उम्र 26 वर्ष व कृष्णा साहू उम्र 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

घायल के बयान पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   15 Jan 2024 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story