- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हादसों को न्यौता, पेवर ब्लॉक से भर...
Jabalpur News: हादसों को न्यौता, पेवर ब्लॉक से भर दिए हाईवे के गड्ढे

Jabalpur News: जबलपुर से नागपुर रोड पर तिलवारा ब्रिज के नजदीक, इसी तरह कटनी रोड की ओर हाईवे पर गड्ढों को पेवर ब्लॉक लगाकर भर दिया गया है। ये पेवर ब्लॉक आनन-फानन में बारिश के दौरान भरे गए, लेकिन विंटर सीजन की शुरुआत तक ये पेवर ब्लॉक तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। पेवर ब्लाॅक लगे गड्ढों में वाहन को नियंत्रित करना तक कठिन हो रहा है। नये नदी ब्रिज के आगे गड्ढे हैं, तो तिलवारा का पुराना डक्ट ब्रिज भी किनारे के हिस्से में उधड़ा हुआ है। इसमें जो सुधार कार्य किया गया था वह भी खराब हो चुका है।
सबसे उपयोगी हाईवे की बदतर दशा को लेकर लोगों का कहना है कि जब इस सड़क पर चलने के दौरान जनता अच्छा खासा टोल अदा कर रही है, तो इसका मेंटेनेंस क्यों नहीं किया जा रहा है। सड़क का जब मेंटेनेंस नहीं तो टोल की वसूली किस बात के लिए की जा रही है। हाईवे की ऐसी स्थिति को लेकर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू कहते हैं कि जल्द ही इसमें पूरी तरह से सुधार कर दिया जाएगा। इसके लिए वर्क भी आरंभ कर दिया गया है।
एक नजर इस पर
इस हिस्से में सड़क कभी बेहतर नहीं रहती
चूल्हा गोलाई के ढलान पर एक हिस्से की सड़क हर कुछ दिनों में खराब हो रही है। इसी तरह बरगी से तिलवारा की ओर चूल्हा गोलाई की पहाड़ी पर चढ़ते वक्त सड़क, खदान से निकलने वाले हाइवा के दबाव में खराब हो रही है। यहां पर हाइवा और डंपरों के दबाव के बाद सड़क तक बिखरी बजरी व गिट्टियां चलने वालों की अच्छी खासी परीक्षा लेती हैं। हाईवे के इस हिस्से में अब हमेशा रहने वाली खराबी को लेकर एनएचएआई का कहना है कि पहाड़ी पर सुधार को लेकर एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसमें चूल्हा गोलाई घाटी की ढलान को कम किया जाएगा।
लखनादौन से आगे भी यही रोना
जिस तरह तिलवारा के पास हाईवे के गड्ढों को पेवर ब्लॉक से भरा गया है। इसी तरह लखनादौन के आगे बंजारी माता मंदिर की शुरुआत से छपारा की सीमा तक पहाड़ी हिस्से में गड्ढों को पेवर ब्लॉक लगाकर भरा जा रहा है। हमेशा मानसून सीजन में ऐसा होता है और विंटर सीजन खत्म हो जाए तो भी पेवर ब्लॉक गड्ढों से नहीं निकल पाते। समय सीमा में सुधार की शर्त को इस हाईवे पर भुला दिया गया है।
Created On :   8 Dec 2025 6:56 PM IST












