- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खसरा की नकल पाना आसान नहीं एक माह...
Jabalpur News: खसरा की नकल पाना आसान नहीं एक माह से चक्कर लगा रही जनता

Jabalpur News: राजस्व प्रकरणों में नामांतरण, सीमांकन कार्य के लिए तो आम आदमी भटकता ही है, मगर इन दिनों जनता खसरा की नकल पाने चक्कर लगा रही है। खसरा की नकल नहीं मिलने के कारण कई लोगों को रजिस्ट्री कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्री में वही खसरा अनिवार्य माना जाता है जो आरआई द्वारा सर्टिफाइड हो और अभी सबसे बड़ी परेशानी यह आ रही है कि खसरा की नकल में हस्ताक्षर करने आरआई नहीं मिल रहे हैं। एसआईआर कार्य के चलते आरआई अपना काम छोड़कर फील्ड में लगे हुए हैं, जिसके चलते पिछले एक माह से लोगों को खसरा की सर्टिफाइड काॅपी नहीं मिल पा रही है।
दफ्तर के चक्कर लगा रही जनता
कलेक्ट्रेट में हालात ऐसे हैं कि खसरा सेक्शन में लाेगों के खसरा की नकल बड़ी संख्या में टेबल में रखी हुई है मगर लोगों को सिर्फ इसलिए नहीं मिल पा रही है क्योंकि उसमें आरआई के हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं और जब तक आईआर के हस्ताक्षर नहीं होंगे तब तक उक्त खसरा नकल का कोई औचित्य नहीं है। अब जनता रोजाना खसरा की सार्टिफाइड कॉपी पाने के लिए दफ्तर के चक्कर लगा रही है। यहां लोगों काे एक ही जबाव मिल रहा है कि संबंधित आरआई एसआईआर कार्य में व्यस्त है उनके आने पर ही इसमें हस्ताक्षर होंगे।
अब क्षेत्रवार की नई परेशानी
जानकार बताते हैं कि खसरा की नकल के लिए लोेकसेवा केंद्र को अधिकृत किया गया है। आवेदक द्वारा लोकसेवा केंद्र में खसरा की नकल पाने सुबह आवेदन देने के बाद शाम को आवेदक को खसरा की सर्टिफाइड काॅपी लोकसेवा केंद्र से ही मिल जाएगी। खसरा को सर्टिफाइड करने के लिए एक आरआई को नियमित रूप से तैनात किया गया है मगर इस सिस्टम को अब आरआई धता बता रहे हैं।
लोकसेवा केंद्र में आवेदन देने के बाद भी लोगों को समय पर खसरा नहीं मिल पा रहा है। जब आवेदक खसरा सेक्शन पहुंच रहे हैं तो पहले तो यह कहा जा रहा था कि प्रभारी आरआई एसआईआर कार्य में लगे हुए हैं और अब लोगों को यह कहकर भटकाया जा रहा है कि जिस क्षेत्र का खसरा है उसी क्षेत्र के आरआई के हस्ताक्षर से जारी होगा। अब यह एक नई परेशानी सामने आ गई है।
Created On :   8 Dec 2025 6:47 PM IST












