Jabalpur News: अभी भी आयुष्मान कार्ड से वंचित करीब 1 लाख बुजुर्ग

अभी भी आयुष्मान कार्ड से वंचित करीब 1 लाख बुजुर्ग
1 साल से ज्यादा का वक्त बीता, फिर भी लक्ष्य अधूरा, अब अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने की जद्दोजहद

Jabalpur News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य बीते वर्ष अक्टूबर माह के अंत में शुरू हुआ था। आंकड़ों की मानें तो करीब 15 माह बीतने के बाद भी करीब 1 लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं, जबकि जिले में संशोधित लक्ष्य के अनुसार 1 लाख 36 हजार 638 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं, जिसके मुकाबले 24 दिसंबर तक 36 हजार 276 कार्ड बन सके हैं।

लक्ष्य को पूरा करने के लिए बार-बार कई माध्यमों से अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। हाल ही में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने "आपके द्वारा निरामयम 2.0 अभियान' चलाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, उसके बाद भी बीते नवंबर माह में केवल 469 कार्ड ही बन सके।

संतोषजनक आंकड़े न मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर 13 दिसंबर से घर-घर जाकर विशेष अभियान शुरू किया गया, जो कि अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शिविरों और घर-घर आशाओं को पहुंचाकर इस लक्ष्य को हासिल करना चाह रहे हैं, हालांकि जागरूकता की कमी के चलते अभी भी कार्ड को लेकर उत्साह देखने नहीं मिल रहा है।

सीजीएचएस लाभार्थी करीब 33 हजार बुजुर्गों के नाम लक्ष्य से हटाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद लक्ष्य कम हो जाएगा। अभियान जारी है। बुजुर्गों को जागरूक होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने आगे आना चाहिए। -राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर, जबलपुर

33 हजार बुजुर्ग सीजीएचएस लाभार्थी

विभाग द्वारा शुरुआत में तय किए गए लक्ष्य में 33 हजार के करीब सीजीएचएस कार्ड लाभार्थियों के नाम भी शामिल थे। सरकार की ओर से यह विकल्प दिया गया था कि हितग्राही दोनों में से कोई एक योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि सीजीएचएस कार्ड लाभार्थी आयुष्मान कार्ड पर शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं। जिसकी बड़ी वजह उपचार सुविधाओं में बड़ा अंतर होना है। ऐसे में बचे हुए 1 लाख के लक्ष्य में सीजीएचएस कार्ड धारी बुजुर्गों के नाम लक्ष्य से हट जाएंगे।

किस विकास खंड में बाकी कितने कार्ड

शहरी क्षेत्र 46634

बरगी 7848

सिहोरा 7264

शहपुरा 10216

पाटन 8856

पनागर 7138

कुंडम 3921

मझौली 7190

कुल 99067


Created On :   3 Jan 2026 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story