- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्रीमद् भगवद् गीता केवल धार्मिक...
Jabalpur News: श्रीमद् भगवद् गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं मानव जीवन को मार्गदर्शन देने वाला दर्शन

Jabalpur News: श्रीमद् भगवद् गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाला महान जीवन दर्शन है। गीता भगवान श्रीकृष्ण द्वारा प्रतिपादित ऐसा आदर्श ग्रंथ है, जो संपूर्ण विश्व में व्याप्त अनसुलझे प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत करता है, जीवन की विविध समस्याओं के निदान का मार्ग प्रशस्त करता है।
शुक्रवार को ये बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम द्वारा निर्मित गीता भवन वैचारिक अध्ययन केन्द्र के शुभारंभ पर कही। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, कर्तव्यबोध एवं नैतिक मूल्यों को समाज के दैनिक जीवन से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश भर में गीता भवन वैचारिक अध्ययन केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इंदौर के बाद जाबालि ऋषि की तपोभूमि संस्कारधानी में गीता भवन का शुभारंभ होना गौरव का विषय है।
संस्कारधानी बनेगी वैचारिक क्रांति का केन्द्र
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि गीता भवन बनने से संस्कारधानी वैचारिक क्रांति का केन्द्र बनेगी। मुख्यमंत्री ने गीता भवन की सौगात देकर संस्कारधानी के नागरिकों की भावनाओं का सम्मान किया है। महापौर ने संस्कारधानी को ज्ञान, विज्ञान, समरसता, साहित्य और अध्यात्म का केन्द्र बिन्दु गीता भवन की सौगात देने के लिए सीएम का आभार जताया। निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने नागरिकों के प्रति आभार जताया।
गीता भवन में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
जबलपुर नगर निगम द्वारा विकसित गीता भवन आधुनिक एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। भवन में वाचनालय एवं ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। गीता भवन में 5 हजार से अधिक धार्मिक, ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं सामाजिक पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त गीता भवन में 900 व्यक्तियों की क्षमता वाला अत्याधुनिक वातानुकूलित ऑडिटोरियम, विचार-मंथन कक्ष सहित अन्य आवश्यक एवं आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 44.26 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें 5.34 करोड़ रुपए से विभिन्न वार्डों में हरित क्षेत्र एवं उद्यान विकास के कार्य, 12.93 करोड़ के सीमेंट सड़क, डामरीकरण एवं नाली निर्माण तथा 8.99 करोड़ रुपए लागत के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों समेत अन्य का भूमि पूजन किया गया। इसके पूर्व 9.78 करोड़ रुपए लागत के खरीदे गए तीन अत्याधुनिक मैकेनिकल रोड स्वीपिंग वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्वामी राघवदेवाचार्य, स्वामी मुकुंददास, स्वामी चैतन्यानंद, महंत कालीनंद, स्वामी दादा पगलानंद, स्वामी रामजी शरण, योगी राजेश नाथ, महंत प्रकाशानंद, महंत राजेश दास, स्वामी मयंक महाराज, योगी अनूप नाथ और अनूपदेव शास्त्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोटिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे, संतोष बरकड़े, सुशील तिवारी इंदू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज और भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर मौजूद थे।
Created On :   3 Jan 2026 6:18 PM IST












