- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट खजरी-खिरिया...
Jabalpur News: सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट खजरी-खिरिया चौराहे पर 15 जनवरी से बंंद कर दिया जाएगा ट्रैफिक

Jabalpur News: हाईवे के सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट खजरी-खिरिया बायपास चौराहे पर एक साल के अंदर 800 मीटर का फ्लाईओवर बनकर तैयार होगा। इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए एनएचएआई ने कार्य आरंभ कर दिया है। 20 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर को चौराहे के बीचों बीच तैयार किया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार इस सेतु के निर्माण के दौरान 15 जनवरी से चौराहे से एक किलोमीटर के दायरे में सर्विस रोड से ही हाईवे का पूरा ट्रैफिक निकाला जाएगा।
चौराहे के नजदीक अभी जो सर्विस रोड हैं उनको पूरी तरह से बेहतर कर इनमें पूरा ट्रैफिक संचालित होगा। इसके लिए जल्द ही बैरिकेडिंग की जाएगी। जब फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा तो बारिश के बाद इसका मुख्य हिस्सा खोल दिया जाएगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू कहते हैं कि हर हाल में इस उपयोगी संरचना को एक साल के अंदर बनाने का टारगेट रखा गया है। इसी सप्ताह हमने इसका निर्माण कार्य आरंभ किया है।
समिति ने कहा- सबसे पहले इसे बनाएं
सड़क सुरक्षा समिति ने जिले की सीमा से निकलने वाले हाईवे, स्टेट हाईवे पर सबसे खतरनाक ब्लैक स्पॉट खजरी-खिरिया बायपास चौराहे को ही माना है। समिति ने बैठक में इस चौराहे पर एनएचएआई से सबसे पहले संरचना में बदलाव की सिफारिश की थी। इसमें एनएचएआई से कहा गया कि इसमें छोटा अंडर व्हीकल पास या मार्ग पर ट्रैफिक को देखते हुए जल्द से जल्द फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर इस चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया। खजरी-खिरिया चौराहे पर फ्लाईओवर एनएचएआई बना रहा है तो अन्य बड़े ब्लैक स्पॉट लम्हेटा चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण सेतु कर रहा है।
इसके साथ कुछ और काम आरंभ किए गए
खजरी-खिरिया में फ्लाईओवर बनाने का वर्क आरंभ किया गया है। इसी के साथ बरगी के आगे रमनपुर की घाटी में ढलान को कम करने, धूमा में दुर्घटना प्वाइंट में अंडर व्हीकल पास का निर्माण शुरू किया गया है। इसके अलावा कटनी की ओर बरनू तिराहा, मझगवां क्राॅसिंग के पास अंडर व्हीकल पास को निर्मित किया जाना है। यहां पर भी एनएचएआई ने दुर्घटना संभावित हिस्सों में निर्माण आरंभ किया, जिसको एक साल के अंदर पूरा किया जाना है।
Created On :   3 Jan 2026 6:23 PM IST












