- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का...
जबलपुर: पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का नाॅमिनी को नहीं मिला लाभ
- नेशनल इंश्योरेंस के अधिकारी कर रहे गोलमाल
- बीमित लगातार संपर्क कर रहे हैं पर वहाँ से अब सही जवाब नहीं मिल रहा है
- बैंक में सारे दस्तावेज जमा किए तो वहाँ से नाॅमिनी के एकाउंट में क्लेम की राशि जल्द आने का आश्वासन दिया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा बुरे वक्त में काम आएगा इस उम्मीद के साथ मध्यमवर्गीय परिवार इसे कराते हैं। पॉलिसी कराने के बाद आम लोग चिंता मुक्त हो जाते हैं पर जरूरत पड़ने पर बीमा कंपनियाँ किसी भी तरह का साथ नहीं दे रही हैं।
ऐसी ही शिकायत परेशान होकर पीड़ित कर रहे हैं पर उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा परासिया निवासी मेघा कुर्वे ने अपनी शिकायत में बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में पति संजय कुर्वे का एकाउंट था।
बैंक खाता क्रमांक 24858100010011 से प्रतिवर्ष 330 रुपए काटे जा रहे थे। पति संजय की एक हादसे में अप्रैल 2023 में मौत हो गई। पति की मौत के बाद बैंक में सारे दस्तावेज जमा किए तो वहाँ से नाॅमिनी के एकाउंट में क्लेम की राशि जल्द आने का आश्वासन दिया गया।
बैंक के द्वारा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा राशि आनी थी पर महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें क्लेम का भुगतान नहीं मिला। बीमित लगातार संपर्क कर रहे हैं पर वहाँ से अब सही जवाब नहीं मिल रहा है।
पीड़िता का आरोप है कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी गोलमाल करने में लगे हुए हैं और वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाएँगी। वहीं बीमा अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   5 Feb 2024 5:51 PM IST