चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को देना होगा घोषणा पत्र

लापरवाही करने पर चार निलंबित,13 को शोकॉज नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव ड्यूटी में तैनात प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि वो वर्तमान चुनाव में किसी प्रत्याशी का नजदीकी रिश्तेदार नहीं है। चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को यह जानकारी घोषणा पत्र के निर्धारित प्रारूप में देनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव ड्यूटी में तैनात प्रत्येक कर्मचारी या अधिकारी को घोषणा पत्र में इस आशय की घोषणा करनी होगी कि चुनाव लड़ रहे किसी भी प्रत्याशी से उसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है। यदि वह किसी प्रत्याशी का नजदीकी रिश्तेदार है तो उसे घोषणा पत्र में उस प्रत्याशी का नाम बताना होगा। इसके साथ ही उसे प्रत्याशी से रिश्ते की जानकारी भी घोषणा पत्र में देनी होगी।

इन 4 को किया निलंबित, 13 को शोकॉज-

मतदान कर्मियों के पहले चरण के प्रशिक्षण से पहले दिन अनुपस्थित रहे जिन चार कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्?टर दीपक सक्?सेना ने तत्?काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है उनमें कार्यालय कार्यपालन अभियंता संभाग एक मध्?यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्?पनी में पदस्?थ कनिष्?ठ अभियंता अरुण कुमार पाण्?डेय, कार्यालय संयुक्?त संचालक रोजगार संचालनालय में पदस्?थ सहायक ग्रेड तीन श्रीमती कल्?पना बागडे, मध्?यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्?पनी के मुख्?य अभियंता कार्यालय में पदस्?थ अतिरिक्?त कार्यालय सहायक सुबीर कुमार डे तथा मध्?यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण

कंपनी के शहर संभाग में पदस्?थ परीक्षण सहायक फिरोज अहमद अंसारी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाही निर्वाचन जैसे महत्?वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्?व अधिनियम एवं मध्?यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है। जिन 13 कर्मचारियों को प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें वाणिज्यिक कर कार्यालय के सहायक ग्रेड तीन वैभव रंजन तिवारी और राहुल पैगवार एवं सहायक ग्रेड एक श्रीमती ज्?योति शंकल्?या, खेल एवं युवक कल्?याण विभाग की सहायक ग्रेड तीन श्रीमती रुचि बिना, मेडिकल कॉलेज के सहायक यंत्री डॉ. रविन्?द्र कुमार विश्?नोई एवं सहायक ग्रेड तीन विनोद सेमुअल, मुख्?य चिकित्?सा एवं स्?वास्?थ्?य अधिकारी कार्यालय में पदस्?थ सहायक ग्रेड तीन आकाश गुप्?ता, दिनेश गोस्?वामी, श्रीमती विनिता विलियम एवं संगणक श्रीमती शिवकुमारी किरार, संभागीय कार्यालय माध्?यमिक शिक्षा मण्?डल में पदस्?थ ऑपरेटर विशाल भिलमा, शासकीय विद्यालय बेलखाड़ू में पदस्?थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती ऋचा मुछारिया तथा कन्?या विद्यालय ब्यौहारबाग की प्रयोग शाला सहायक श्रीमती भानुश्री द्विवेदी शामिल हैं।

अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की घोषणा करनी होगी-

चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को यदि उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है तो उसे अपने पूर्व के प्रचलित आपराधिक प्रकरण एवं दोषसिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा करनी होगी। समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में तीन बार प्रकाशित एवं प्रसारित भी कराना होगा।

Created On :   29 March 2024 5:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story