जबलपुर: चुनाव परिणामों की रिहर्सल, दिखा मतगणना जैसा नजारा

चुनाव परिणामों की रिहर्सल, दिखा मतगणना जैसा नजारा
एनकोर एप्लीकेशन पर केन्द्रवार और चक्रवार डेटा दिखाने की कवायद

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

3 दिसम्बर रविवार को होने वाली मतगणना के लिए सबसे बड़ी कवायद डेटा की है। कैसे रियल टाइम में सभी को जानकारी दी जाए इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को एनकोर एप्लीकेशन पर मतगणना के परिणामों की रिहर्सल की गई। इसमें बिल्कुल रियलिटी दिखाई दी। कैसे किस विधानसभा के केन्द्रवार और चक्रवार परिणामों की घोषणा होगी, उस पर मंथन करते हुए अनाउंसमेंट किए गए। सिहोरा के सभी अभ्यर्थियों को इस चक्र में इतने मत मिले, बरगी में कुल इतने मत नोटा को गए, कैन्ट में निर्दलीय प्रत्याशी को इतने मत मिले। सोमवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित मतगणना स्थल पर एनकोर काउण्टिंग एप्लीकेशन के परफार्मेंस टेस्ट हेतु रिहर्सल की गई। रिहर्सल में एनकोर काउण्टिंग एप्लीकेशन पर मतगणना के मतदान डेटा दर्ज करने नियुक्त सभी प्रशिक्षित कर्मचारी, अधिकारी इसमें शामिल हुए। रिहर्सल वास्तविक मतगणना में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के मुताबिक की गई। फर्क इतना था कि इसमें उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों के छद््म नाम का इस्तेमाल किया गया था। रिहर्सल में बाकायदा मतदान केन्द्रवार मतदान का छद््म डेटा फीड किया गया तथा राउंडवार परिणाम तैयार किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर यहाँ मतगणना की चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह, जिला पंचायत की सीईओ तथा निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के पहले कलेक्टर श्री सुमन ने स्ट्राॅन्ग रूम का निरीक्षण किया। श्री सुमन ने निरीक्षण रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने मतगणना स्थल पर एनकोर काउण्टिंग एप्लीकेशन के परफाॅर्मेंस टेस्ट के लिए आयोजित की गई रिहर्सल का अवलोकन भी किया।



Created On :   28 Nov 2023 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story