कॉपी-किताब, यूनिफाॅर्म और बैग एक ही जगह से खरीदने के लिए स्कूल नहीं बना सकते दबाव

कॉपी-किताब, यूनिफाॅर्म और बैग एक ही जगह से खरीदने के लिए स्कूल नहीं बना सकते दबाव
शिकायतें मिलने पर आयुक्त ने लिखा संयुक्त संचालक कार्यालय को पत्र

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कॉपी-किताब से लेकर स्कूल ड्रेस कुछ खास दुकानों से खरीदने के लिए स्कूलों द्वारा दबाव बनाने की शिकायतें लगातार मिलने के बाद आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने संयुक्त संचालक शिक्षा को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि इस मामले में गंभीरता बरतें। उन्होंने कहा कि सीबीएसई समेत सभी निजी स्कूल अभिभावकों पर कॉपी-किताब से लेकर स्कूल ड्रेस खरीदने को लेकर दबाव नहीं बना सकते। एनसीईआरटी की निर्धारित किताबों के अलावा स्कूल प्रबंधक निजी प्रकाशकों की किताबों को खरीदने के लिए पालकों पर जबरन प्रेशर न डालें। इस तरह की अगर शिकायत कहीं से मिल रही है तो विभाग ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करे। विभाग को जानकारी लगी है कि निजी स्कूल एनसीईआरटीई की किताबों के अलावा कमीशन के लिए निजी प्रकाशकों की किताबें भी लगवा देते हैं। ये किताबें निर्धारित दुकानों पर ही उपलब्ध होती हैं। किताबों के अलावा स्टेशनरी, यूनिफाॅर्म, स्कूल बैग इत्यादि के लिए चुनिंदा दुकान से लेने के लिए स्कूल अभिभावकों पर दबाव नहीं बना सकते। विभाग ने अफसरों से इस तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने कहा है।

Created On :   12 July 2023 8:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story