ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दाम पर बेचते थे चोरी के वाहन

गोरखपुर व लार्डगंज पुलिस ने 5 आरोपियों से बरामद किए चोरी के 10 वाहन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोरखपुर व लार्डगंज पुलिस ने नाबालिगों सहित 5 वाहन चोरों को पकड़कर चोरी के 10 वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए गिरोह के सदस्य नाबालिगों के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। भेड़ाघाट पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को पकड़कर 6 मोबाइल बरामद किए हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा दी गयी। इस संबंध में बताया गया कि गोरखपुर थाने में गठित की गयी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गढ़ा बरसाना मोहल्ला निवासी साहिल नाहर व उसके 14 व 17 वर्षीय नाबालिग किशोरों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने शहर के गोरखपुर, गढ़ा, विजय नगर, कोतवाली, ओमती, गोराबाजार, रांझी थाना क्षेत्र से वाहन चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दाम पर बेचना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 6 वाहन बरामद किए गए। इसी प्रकार लार्डगंज पुलिस ने रानीताल गेट नंबर-1 निवासी शिवम शर्मा और माढ़ोताल निवासी रिंकू विश्वकर्मा को चोरी के वाहन पर घूमते हुए पकड़ा और उनकी निशानदेही पर 4 दोपहिया वाहन बरामद किए।

राहगीर का मोबाइल लूटकर भागे

इसी प्रकार भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित चौकीताल में रविवार को मोपेड सवार लुटेरों ने पैदल जा रहे राहगीर चंदन कुशवाहा का मोबाइल लूट लिया था। लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पतासाजी करते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खँगाल कर लुटेरों की पहचान गढ़ा इंद्रा कॉलोनी निवासी राज सोनी व उसके एक साथी के रूप में की। पुलिस ने आरोपी राज व उसके नाबालिग साथी को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने एक अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर 5 जनवरी को कालीघाट में 3 व 6 जनवरी को विजन रोड पर 2 मोबाइल लूटने की वारदात करना कबूल किया। लूट के सभी मोबाइल गढ़ा निवासी दीपक सेन को बेचना बताया, जिसके बाद पुलिस ने दीपक सेन को भी गिरफ्तार कर लूट के 6 मोबाइल जब्त किए हैं।

Created On :   9 Jan 2024 5:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story