आईएसआईएस से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार तीनों संदिग्धों की रिमांड बढ़ी

आईएसआईएस से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार तीनों संदिग्धों की रिमांड बढ़ी
स्पेशल कोर्ट ने 10 जून तक की रिमांड पर भेजा, चल रही पूछताछ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल पर काम करने के आरोप में बड़ी ओमती क्षेत्र से एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्धों की पुलिस रिमांड कोर्ट ने बढ़ा दी है। उक्त तीनों संदिग्धों को शनिवार की दोपहर दूसरी बार भोपाल की स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें एडीजे नीति राज सिंह सिसोदिया की कोर्ट ने 10 जून तक की रिमांड पर भेजा है। माना जा रहा है कि इन संदिग्धों से पूछताछ में अभी और भी कई बड़े राज उजागर हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली पेशी में कोर्ट ने सैयद मामूर अली, मो. आदिल खान एवं मो. शाहिद को 7 दिन की रिमांड पर (3 जून तक) के लिए सौंपा था। इन तीनों को 26-27 मई को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी एनआईए तथा मध्य प्रदेश एटीएस ने ओमती थाना क्षेत्र से ज्वॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा था। इन पर आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल पर कार्य करने का आरोप है। इसी दिन 13 जगहों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद एवं आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए थे। एनआईए के प्रवक्ता की मानें तो अगस्त 2022 में आरोपी मो. आदिल खान का नाम जाँच एजेंसी की जानकारी में आया था। तब से उसकी जाँच की जा रही थी और आईएसआईएस समर्थक होने की जानकारी मिलने पर एनआईए ने 24 मई को मामला दर्ज किया था। इसी तरह आदिल एवं उसके सहयोगियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही जमीनी प्रोग्राम दावा के जरिए आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार में शामिल होने का आरोप है।

Created On :   3 Jun 2023 6:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story