Majalgaon News: स्वास्थ्य विभाग का अवैध गर्भपात केंद्र पर छापा, एक डॉक्टर समेत पांच गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग का अवैध गर्भपात केंद्र पर छापा, एक डॉक्टर समेत पांच गिरफ्तार
  • अवैध गर्भपात केंद्र पर छापा
  • स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • डॉक्टर समेत पांच गिरफ्तार किए गए

Majalgaon News. स्वास्थ्य विभाग ने सोयगांव इलाके में अवैध लिंग परीक्षण और गर्भपात केंद्र पर छापा मारकर एक फर्जी डॉक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में जिला स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय अपराध शाखा की संयुक्त टीम शामिल रही। सूत्रों के अनुसार, डॉ. संदीप सावंत सोयगांव स्थित एक बंगले में “साईं संजीवनी सेवाभाई क्लिनिक” के नाम से अवैध गतिविधियां चला रहे थे। छापेमारी के दौरान डॉ. सावंत को आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर एक महिला का गर्भपात करते हुए पकड़ा गया।

उनके साथ सहयोग करने वाले अश्विनी गायकवाड (निवासी शरदनगर), मनीषा टाकलकर (निवासी अयोध्यानगर), किशोर जाधव (निवासी अयोध्यानगर) और विनोद जाधव (निवासी जयरामनगर) को भी गिरफ्तार किया गया। ये सभी बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के लिंग परीक्षण और गर्भपात करते पाए गए।

Created On :   20 Aug 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story