Malegaon News: उमराने गांव के पास हादसे में घायल हुए 8 यात्री, पेड़ से टकराई और पलट गई बस

उमराने गांव के पास हादसे में घायल हुए 8 यात्री, पेड़ से टकराई और पलट गई बस

FILE PHOTO

  • बस नाशिक से मालेगांव की ओर जा रही थी
  • हादसे में घायल हुए 8 यात्री
  • बस पेड़ से टकराई और पलट गई

Malegaon News. बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमराने स्थित लक्ष्मी नारायण लॉन्स के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। मुरबाड डिपो की बस ओवरटेक करते समय इमली के पेड़ से टकराकर झाड़ियों में पलट गई। दुर्घटना में 8 यात्री घायल हुए। सभी को मालेगांव के सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस (एमएच 14 एमएच 0483) नाशिक से मालेगांव की ओर जा रही थी। इस दौरान चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सामने आए एक टेंपो को बचाने के प्रयास में बस पेड़ से टकरा गई और संतुलन बिगड़ने से झाड़ियों में पलट गई।

  • बस में लगभग 28 यात्री सवार थे
  • 8 को मामूली चोटें आईं
  • बस (एमएच 14 एमएच 0483) हुई हादसे की शिकार

स्थानीय नागरिकों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से मालेगांव के सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचाया। सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल वाघ ने देवला पुलिस को खबर दी। इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक वी.आर. देवरे, समाधान खुरसाने, संजय मोरे और सुभाष कोर्डे मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया।

Created On :   13 Aug 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story