- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मालेगांव
- /
- अंतपुर शिवार में हुआ भीषण सड़क...
Malegaon News: अंतपुर शिवार में हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत - 12 घायल

- खेतिहर मजदूरों को ले जा रहा ट्रक और कार आमने-सामने टकरा गए
- तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
- घायलों को आगे के इलाज के लिए एम्बुलेंस से सतना और मालेगांव के अस्पतालों में रेफर किया गया
Malegaon News. बगलान तहसील के अंतपुर से मुल्हेर मार्ग पर सोमवार रात करीब 8 बजे बड़ा हादसा हो गया। खेतिहर मजदूरों को ले जा रहा ट्रक और कार आमने-सामने टकरा गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को आगे के इलाज के लिए एम्बुलेंस से सतना और मालेगांव के अस्पतालों में रेफर किया गया। सूचना मिलते ही जयखेड़ा थाने के एपीआई सागर काले पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
सोमवार की रात का सन्नाटा अचानक चीख-पुकार में बदल गया। बगलान तहसील के अंतपुर से मुल्हेर जाने वाले रास्ते पर करीब 8 बजे खेतिहर मजदूरों को ले जा रहा पिकअप ट्रक (एमएच-05 बीएच-2046) तेजी से आगे बढ़ रहा था। मजदूर दिनभर की थकान मिटाने के लिए आपस में बातें कर रहे थे। तभी सामने से आ रही कार (एमएच-41 वी-8564) अचानक जोर से आ भिड़ी।
एक पल में सब कुछ बदल गया। तेज़ टक्कर की गूंज सुनसान सड़क पर गूंज उठी। ट्रक और कार की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरों की चीखें, टूटे शीशों की आवाज़ और चारों ओर बिखरी चीजें – दृश्य भयावह था।
गंभीर रूप से घायल मजदूर तड़प रहे थे। गांव के लोग और राहगीर दौड़कर पहुंचे, घायलों को पिकअप और दूसरी गाड़ियों में डालकर तुरंत ताहराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन कुछ घायलों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें एम्बुलेंस से सतना और मालेगांव के बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया।
इस बीच, हादसे की सूचना मिलते ही जयखेड़ा थाने के एपीआई सागर काले अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया, सड़क पर फैले मलबे को हटाया और वाहनों को किनारे कराया।
Created On :   12 Sept 2025 5:17 PM IST