रोजगार सृजन: महाराष्ट्र में निवेश के लिए 3 लाख 16 हजार 300 करोड़ रुपए का हुआ है करार

महाराष्ट्र में निवेश के लिए 3 लाख 16 हजार 300 करोड़ रुपए का हुआ है करार
  • एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ 80,000 करोड़ रुपए का करार
  • 83 हजार 900 रोजगार का होगा सृजन
  • रिन्यू ईफ्यूएल प्राइवेट लिमिटेड के 66,400 करोड़ रुपए का निवेश
  • 27 हजार रोजगार का निर्माण होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में हरित ऊर्जा और हरित स्टील परियोजना के क्षेत्र में निवेश के लिए 3 लाख 16 हजार 300 करोड़ रुपए का सामंजस्य करार हुआ है। इससे 83 हजार 900 रोजगार का सृजन हो सकेगा। इसके अलावा कृषि मूल्य श्रृंखला के अंतर्गत किसानों को सीधे बाजार में उपलब्ध कराने के लिए अमेजन, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट कंपनी से भी करार हुआ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में यह करार हुआ है।

राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुए करार के दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद थे। प्रदेश में हरित ऊर्जा निर्माण के लिए विभिन्न 7 कंपनियों के साथ 2 करोड़ 76 हजार 300 करोड़ रुपए का करार हुआ है। इससे 63 हजार 900 नए रोजगार का सृजन होगा। जबकि हरित इस्पात परियोजना के लिए आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के साथ 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश के लिए करार हुआ है। इससे 20 हजार रोजगार का निर्माण होगा।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ 80,000 करोड़ रुपए का करार

सरकार ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ 80,000 करोड़ रुपए का करार हुआ है। इससे 12 हजार रोजगार का निर्माण होगा। जेएसडब्ल्यू एनर्जी 15,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निवेश से 11 हजार रोजगार पैदा होगा। अवादा ग्रीन हाइड्रोजन प्राइवेट लिमिटेड और बाफना सोलर एंड इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के 50,000 करोड़ रुपए के निवेश से 8900 रोजगार पैदा होगा।

रिन्यू ईफ्यूएल प्राइवेट लिमिटेड के 66,400 करोड़ रुपए के निवेश से 27 हजार रोजगार का निर्माण होगा। वेल्सपन गोदावरी जीएच 2 प्राइवेट लिमिटेड 29,900 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे 12,200 रोजगार का सृजन होगा।

आइनॉक्स एयर प्रॉडक्टस के 25,000 करोड़ रुपए के निवेश से 300 रोजगार पैदा होंगे। जबकि एल एंड टी ग्रीन एनर्जी टेक लिमिटेड के 10,000 करोड़ रुपए के निवेश से एक हजार नए रोजगार मिल सकेंगे।



Created On :   30 Jan 2024 12:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story