- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानसभा परिसर में मारपीट को लेकर...
Mumbai News: विधानसभा परिसर में मारपीट को लेकर राकांपा विधायक आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज

- मैंने अध्यक्ष के समक्ष माफी मांग ली: पडलकर
- हमारे साथियों से गलती हुई: पडलकर
- जो कुछ भी हुआ उसमें हम आरोपी नहीं: आव्हाड
Mumbai News. विधानमंडल के मानसून सत्र का आखिरी दो दिन राकांपा (शरद) विधायक जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट के कारण चर्चा में रहा। अपने कार्यकर्ता के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ जितेंद्र आव्हाड ने गुरुवार की देर रात पुलिस की गाड़ी रोकने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। आव्हाड ने इस प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुझे (आव्हाड) और जयंत पाटील को लगता है कि हमारे साथ धोखा हुआ है। जबकि गोपीनाथ पडलकर ने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करते हुए बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस पूरी घटना पर माफी मांग ली है।
जो कुछ भी हुआ उसमें हम आरोपी नहीं: आव्हाड
विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपने समर्थक की गिरफ्तारी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमने इस मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दे दी थी। उस समय अध्यक्ष ने कहा था कि मेरे समर्थक को रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन रात में पुलिस ने मुझे बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने पूछा कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया? उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से कहा गया था। आव्हाड ने कहा कि कल जो कुछ भी हुआ, उसमें हम आरोपी नहीं हैं। हमें विरोध करने का अधिकार है। आरोपी कौन है? मैं उनके नाम बताता हूं, गणेश विट्ठल गुटे रिकॉर्ड का अपराधी है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया और एक को गिरफ्तार किया इसीलिए मैंने पुलिस से पूछा तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
हमारे साथियों से गलती हुई: पडलकर
गोपीचंद पडलकर ने कहा कि मैंने इसके लिए स्पीकर से माफी मांगी ली है। हमारे साथियों से गलती हुई है। मैंने उन पर कार्रवाई करने को कहा है। कल मेरे साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हम अदालत जाएंगे और अपनी लड़ाई लड़ेंगे। मैं वहां 15 मिनट तक खड़ा रहा, नितिन देशमुख वहां थे। आपने सारे वीडियो देखे हैं। हम सदन के फैसले का सम्मान करते हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड
गुरुवार को विधानसभा परिसर में विधायक आव्हाड समर्थक नितिन हिंदुराव देशमुख और विधायक पडलकर के समर्थक सर्जेराव बबन टकले के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मुंबई के रहनेवाले नितिन के खिलाफ सात मामले मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं, जबकि सांगली के रहनेवाले सर्जेराव के खिलाफ सांगली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में छह मामले दर्ज हैं। वह रिकॉर्ड का आरोपी है।
विधानसभा परिसर में विधायक जितेंद्र आव्हाड और विधायक गोपीनाथ पडलकर के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद शुक्रवार को प्रदर्शन करते कार्यकर्ता। इन लोगों की मांग थी कि पडलकर और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Created On :   18 July 2025 9:32 PM IST