- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मीठ चौकी मेट्रो स्टेशन का नाम अब...
Mumbai News: मीठ चौकी मेट्रो स्टेशन का नाम अब अथर्व यूनिवर्सिटी वलणई मीठ चौकी होगा

- मीठ चौकी मेट्रो स्टेशन का औपचारिक नामकरण
- “अथर्व यूनिवर्सिटी – वलणई मीठ चौकी”
Mumbai News. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा उत्तर मुंबई के सांसद पीयूष गोयल ने बुधवार को वलणई – मीठ चौकी मेट्रो स्टेशन का औपचारिक नामकरण “अथर्व यूनिवर्सिटी – वलणई मीठ चौकी” के रूप में किया। इस मौके पर गोयल ने अथर्व यूनिवर्सिटी के संस्थापक और कुलाधिपति सुनील राणे को बधाई देते हुए कहा कि इसी वर्ष संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है और उसी उपलक्ष्य में इस मेट्रो स्टेशन को उन्होंने गोद लिया है। इससे लाखों यात्रियों तक संस्थान की पहचान पहुंचेगी और युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अथर्व यूनिवर्सिटी में आधुनिक तकनीक के साथ-साथ स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में यह संस्था अहम योगदान दे रही है। इसलिए उत्तर मुंबई की पहचान अब ‘अथर्व यूनिवर्सिटी – वलणई मीठ चौकी’ नाम से होगी, ऐसा मुझे विश्वास है।
Created On :   17 Sept 2025 8:38 PM IST