Mumbai News: बीएमसी में 32 सीटों पर भाजपा -शिंदे और उद्धव-मनसे-शरद गठबंधन के बीच होगा सीधा मुकाबला

बीएमसी में 32 सीटों पर भाजपा -शिंदे और उद्धव-मनसे-शरद गठबंधन के बीच होगा सीधा मुकाबला
  • कांग्रेस-वंचित गठबंधन द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारने से बनी स्थिति
  • वंचित सिर्फ 46 सीट पर लड़ रही है चुनाव

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में भाजपा-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन और शिवसेना (उद्धव)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)-राकांपा (शरद) गठबंधन के बीच 32 सीटों पर सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। इन सीटों पर कोई मजबूत तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार मैदान में नहीं होगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस-वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) गठबंधन ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। वंचित के लिए मुंबई में उसके हिस्से में आई 62 सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे जबकि कांग्रेस ने भी 143 उम्मीदवारों के नाम की ही घोषणा की। ऐसे में सीधे तौर पर 32 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार न होने के चलते दोनों बड़े गठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

वंचित सिर्फ 46 सीट पर लड़ रही है चुनाव

वंचित बहुजन आघाडी 46 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि वाम दलों और राष्ट्रीय समाज पार्टी सहित अन्य सहयोगियों को छह सीटें दी गई हैं। इस तरह कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन ने कुल 195 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस कारण ऐसी 32 सीट हैं जिन पर किसी बड़े तीसरे मोर्चे ने उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे वोट बंटवारे की संभावना नहीं है। यानी की मतलब साफ़ हुआ कि इस 32 सीटों पर सीधा मुकाबला भाजपा-शिंदे गुट गठबंधन और उद्धव गुट-मनसे-शरद गुट गठबंधन के बीच मुकाबला होगा।

Created On :   2 Jan 2026 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story