जल्द पैसा कमाने के चक्कर में फूल बेचते-बेचते बेचने लगे मौत का सामान

जल्द पैसा कमाने के चक्कर में फूल बेचते-बेचते बेचने लगे मौत का सामान
तीन गिरफ्तार, नवी मुंबई पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवी मुंबई के महापे इलाके में नशे का कारोबार करनेवाले एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ पुलिस ने किया है जो पहले सड़कों और मंदिरों के बाहर पूजा का फूल बेचते थे। जल्द पैसा कमाने के चक्कर में इस गिरोह के तीनों सदस्यों ने मौत का सामान यानी नशीला पदार्थ बेचना शुरू कर दिया। हालांकि इस गिरोह की भनक पुलिस को एक ऐसे व्यक्ति से पता चली जो इन्हीं के साथ सड़कों और मंदिरों के बाहर फूल बेचता था।

नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्भे ने नवी मुंबई को नशा मुक्त करने के लिए विशेष ऑपेरशन चलाया है। इस अभियान के तहत पूरे नवी मुंबई में पुलिस ने नशा कारोबारियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नवी मुंबई पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने महापे इलाके के अड़ावली- भुतावली झोपड़पट्टी परिसर से तीन नशा कारोबारियों को धर दबोचा। यूनिट के सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश पासलवार ने बताया कि उक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त साकोरे के मार्गदर्शन में की गई। उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों के नाम बबन पवार, अंकुश पवार और रोहित पवार बताया है। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने से पहले यह तीनों ट्रैफिक सिग्नल पर फूल बेचने का काम करते थे। इसके बाद यह लोग मंदिरों के बाहर फूल बेचना शुरू किया। इसी दरम्यान ज्यादा कमाई के चक्कर में बबन पवार नशीली पदार्थ बेचने लगा। कम समय में ज्यादा कमाई होता देखकर बबन ने अपने अन्य साथी को शामिल कर लिया। हालांकि इन तीनों के पास से पुलिस को गांजा, नशीली कफ सिरप, मदहोश करनेवाली गोलियां ऐसे कुल मिलाकर 2 लाख से अधिक का माल जप्त किया गया। इन तीनों के खिलाफ शनिवार को रबाले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   3 Jun 2023 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story